scriptCG Election 2025: आज हो सकता है पार्षदों, महापौर व अध्यक्षों के टिकट का होगा ऐलान, सभी के नाम लगभग फाइनल | mayor and presidents may be announced today | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: आज हो सकता है पार्षदों, महापौर व अध्यक्षों के टिकट का होगा ऐलान, सभी के नाम लगभग फाइनल

CG Election 2025:भाजपा प्रदेश संगठन ने शुक्रवार को निकाय चुनाव के लिए महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर प्रदेश कार्यालय में गहन मंथन किया।

रायपुरJan 25, 2025 / 09:47 am

Love Sonkar

चुनाव में 7 लाख 82 हजार मतदाता करेंगे मतदान, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में होगा सपन्न
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी मंगलवार है। ऐसे में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा आज-कल में करना ही होगा। इसीलिए भाजपा प्रदेश संगठन ने शुक्रवार को निकाय चुनाव के लिए महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर प्रदेश कार्यालय में गहन मंथन किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी, भाजपा जल्द घोषित करेगी महापौर व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

जिलों से आए तीन-तीन नामों के पैनल पर भी एक-एक नामों को विस्तार से जिला अध्यक्षों व क्षेत्र के विधायकों से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जावाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री सहित प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारी शामिल हुए।

वन टू वन की चर्चा

महापौर-अध्यक्ष और पार्षदों प्रत्याशियों के आए नामों को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से चर्चा की। सुबह से शाम तक चली बैठक में निकाय चुनाव के लिए बनाए गए समितियों के साथ चर्चा की गई। समितियों और कोर कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा की गई। इसके अलावा क्षेत्र के विधायकों और जिला अध्यक्षों से भी प्रत्याशियों के नामों को लेकर अलग से चर्चा कर फाइनल किया गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बैठक में सभी निकायों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों को फाइनल कर लिया गया है। इसकी घोषणा शनिवार को की जाएगी। इसी तरह महापौर और अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों को फाइनल कर लिया गया है। इसकी घोषणा 27 जनवरी को घोषणा की जाएगी। इसके बाद महापौर और अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दिन क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान भाजपा द्वारा शक्ति-प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: आज हो सकता है पार्षदों, महापौर व अध्यक्षों के टिकट का होगा ऐलान, सभी के नाम लगभग फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो