scriptयुवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार! CM साय ने कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण MOU, जानें… | New doors of employment will open youth! CM Sai | Patrika News
रायपुर

युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार! CM साय ने कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण MOU, जानें…

CG News: छत्तीसगढ़ में युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदायों के लिए कौशल विकास, रोजगार और आजीविका के अवसरों को विस्तार देने विषय पर आधारित कार्यशाला का शुभारंभ किया।

रायपुरMay 03, 2025 / 07:46 am

Shradha Jaiswal

युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार! CM साय ने कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण MOU, जानें...
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को राजधानी छत्तीसगढ़ में युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदायों के लिए कौशल विकास, रोजगार और आजीविका के अवसरों को विस्तार देने विषय पर आधारित कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा, यह कार्यशाला बदलते समय की जरूरतों के अनुरूप बेहद प्रासंगिक है।
भारत एक युवा देश है और यदि युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण मिले, तो हम ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को तेजी से हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर राज्य के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज चार महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी संबोधित किया।
युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार! CM साय ने कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण MOU, जानें...

CG News: ये है एमओयू

1- पहला एमओयू तकनीकी शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं नन्दी फाउंडेशन के बीच हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित युवाओं की रोज़गार योग्यताओं को बढ़ाना है।
2- दूसरा एमओयू कौशल विकास प्राधिकरण एवं महेन्द्रा एंड महेन्द्रा के बीच हुआ। इसके तहत दंतेवाड़ा, बलरामपुर और कोंडागांव जिलों में स्थित लाइवलीहुड कॉलेजों में ट्रैक्टर मैकेनिक पाठ्यक्रम में अल्पकालिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

3- तीसरा एमओयू उच्च शिक्षा विभाग और नैसकॉम के बीच हुआ। इसका उद्देश्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी देकर उन्हें जॉब सीकर से जॉब प्रोवाइडर के रूप में विकसित करना है। यह कार्यक्रम युवाओं को इंडस्ट्री रेडी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
4- चौथा एमओयू उच्च शिक्षा विभाग और नन्दी फांउडेशन हैदराबाद के बीच हुआ। इसके तहत महाविद्यालयों के छात्रों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें कुशल और आत्मनिर्भर युवा के रूप में तैयार किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / युवाओं के लिए खुलेंगे रोज़गार के नए द्वार! CM साय ने कौशल विकास को लेकर किए 4 महत्वपूर्ण MOU, जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो