scriptJungle Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें | Patrika News
रायपुर

Jungle Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें

Jungal Safari: जंगल सफारी में आखिरकार जेब्रा का एक जोड़ा आ गया है। गुजरात स्थित उद्योगपति अंबानी के जू से जेब्रा के अलावा मीर कैट और माउस डियर के जोड़ा भी मिला है।

रायपुरApr 30, 2025 / 05:19 pm

Love Sonkar

Jungal Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें
1/5
नवा रायपुर के जंगल सफारी में आखिरकार जेब्रा का एक जोड़ा आ गया है। गुजरात स्थित उद्योगपति अंबानी के जू से जेब्रा के अलावा मीर कैट और माउस डियर के जोड़ा भी मिला है।

Jungal Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें
2/5
गुजरात से जेब्रा, माउस डियर और मीरकैट का जोड़ा बेहद सावधानी से यहां लाया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला सफेद भालू देने के बाद ही जेब्रा, माउस डियर और मीरकैट का जोड़ा मिला है।

Jungal Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें
3/5
जंगल सफारी में बंद पिंजरे में रखा गया है। करीब 21 दिन क्वारेंटाइन में रखने के बाद उन्हें धीरे-धीरे बाड़े में लाया जाएगा।

Jungal Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें
4/5
जंगल सफारी में सफेद भालू के दो शावक थे। इन्हीं में से एक गुजरात के जू को देना पड़ गया। दोनों सफेद भालू के शावक मरवाही और चिरमिरी के जंगलों में बीमारी की हालत में मिले थे।

Jungal Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें
5/5
जंगल सफारी प्रबंधन पिछले करीब 10 साल से जेब्रा लाने का प्रयास कर रहा था। इसके लिए आला अफसर तत्कालीन मंत्री साउथ अफ्रीका तक गए थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Jungle Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.