scriptCabinet Decisions: नवा रायपुर में खुलेगा नाइलिट, साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय | NIELIT will open in Nava Raipur, important decision of Sai Government | Patrika News
रायपुर

Cabinet Decisions: नवा रायपुर में खुलेगा नाइलिट, साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय

सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई Chhattisgarh Council of Ministers की बैठक में लिया गया फैसला, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

रायपुरApr 30, 2025 / 08:49 pm

Anupam Rajvaidya

Nava Raipur
Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 अप्रैल को राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में हुई। साय कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश की तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने और डिजिटल कौशल (Digital Skills) को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान, नवा रायपुर में खुलेगा निफ्ट कैंपस

मंत्रिपरिषद की बैठक में ​उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा सहित सभी कैबिनेट मिनिस्टर उपस्थित थे। साय कैबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णय के तहत नवा रायपुर अटलनगर में अत्याधुनिक नाइलिट (State of Art NIELIT) की स्थापना की जाएगी। कैबिनेट द्वारा इसके लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) को 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में युवाओं के हित में बड़ा निर्णय, इन परीक्षाओं का शुल्क किया जाएगा वापस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि प्रदेश की तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य में नाइलिट (NIELIT) केंद्र की स्थापना से युवाओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा (Technical Education) के मानचित्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा।

Hindi News / Raipur / Cabinet Decisions: नवा रायपुर में खुलेगा नाइलिट, साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो