मंत्रिपरिषद की बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम व
गृह मंत्री विजय शर्मा सहित सभी कैबिनेट मिनिस्टर उपस्थित थे। साय कैबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णय के तहत नवा रायपुर अटलनगर में अत्याधुनिक नाइलिट (State of Art NIELIT) की स्थापना की जाएगी। कैबिनेट द्वारा इसके लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) को 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ के
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि प्रदेश की तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य में नाइलिट (NIELIT) केंद्र की स्थापना से युवाओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा (Technical Education) के मानचित्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा।