CG News : अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस (International Day of Persons with Disabilities) के मौके पर 3 दिसंबर को
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जांजगीर-चांपा जिले के सेवा समिति संस्थान को तथा निःशक्तजन कल्याण संघ को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही 130 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक बैटरी चलित ट्राइसिकल तथा अन्य उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ की समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण से बीजेपी (BJP) विधायक मोतीलाल साहू, समाज कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।