हमारे बहादुर सैनिकों को, उनके पराक्रम को प्रणाम, उनके शौर्य को प्रणाम, उनके सटीक निशाने को प्रणाम। कई हिस्से पाकिस्तान के ऐसे थे, जो हमारे लक्ष्य से दूर नहीं थे। उन्होंने सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंकवाद के अड्डे ही समाप्त कर दिए। अब इसके बाद भी अगर रोना है, तो कम से कम इतना तो न करें कि मोदी का विरोध करते-करते वह सेना और देश का विरोध करने लगे।
मंत्रालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ’मोर आवास मोर अधिकार’ एक आंदोलन पिछली सरकार में चला था। आंदोलन इसलिए चला था कि पुरानी कांग्रेस की सरकार ने पीएम आवास की राशि जारी नहीं की। हम पीएम आवास की राशि केंद्र से भेजते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने खर्च नहीं किया। इसका परिणाम यह हुआ कि जिन गरीबों को पहले आवास मिल जाना चाहिए था, उस समय उनको नहीं मिला। इसलिए हमने वचन लिया था कि गरीबों को आवास देने का काम हम करेंगे।
8 लाख पीएम आवास दिए
इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपना वचन निभाया। हमने पहली बार आवास बांटने का समय आया तो हमने 8 लाख पीएम आवास दिए। हमने पीएम के नेतृत्व में दुर्ग में 3 लाख और आवास दिए। बताते हुए खुशी है कि 3 लाख 767 पात्र हितग्राही बचे हैं, जिनको पीएम आवास प्लस नहीं मिला है। उनके लिए मैं पीएम को पत्र सौंपूंगा। छत्तीसगढ़ के लिए हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम जब भी जो डिमांड करेंगे हम देंगे। आज छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है कि
छत्तीसगढ़ में अब कोई पात्र हितग्राही नहीं बचा है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में कदम
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में राज्य और केंद्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई और भावी विकास रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, राज्य सरकार ने कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं।
विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए उन्नत गांव और खुशहाल किसान की अवधारणा को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, नियद नेल्लानार योजना विकास को राज्य के सुदूर और चुनौतीपूर्ण भूभागों तक पहुंचा रही है। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में शुरू किए गए ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ की सराहना की और इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में नारियल का पौधा रोपा।
गांवों की समग्र समृद्धि सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य: सीएम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण विकास और कृषि को राज्य की रीढ़ मानती है। हमारा उद्देश्य केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि गांवों की समग्र समृद्धि सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के सुदूर और वंचित क्षेत्रों तक विकास की पहुंच बनाना एक साझी ज़िम्मेदारी है, जिसको पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित है। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद थे।
जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की सराहना
केंद्रीय मंत्री चौहान ने जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना से ओतप्रोत ’’जशप्योर’’ ब्रांड के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा, ’’जशप्योर’’ के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा, यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ’जशप्योर’ न केवल एक ब्रांड है, यह छत्तीसगढ़ी माटी की महक, आदिवासी बहनों की मेहनत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का प्रतीक बन चुका है। मंत्रालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें जशपुर जिले के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार की गई जशप्योर ब्रांड की खाद्य पदार्थों से सुसज्जित विशेष परंपरागत टोकरी भेंट की।