scriptकांग्रेस नेता का देश विरोधी पोस्ट, लिखा ‘युद्ध में भारत की हार निश्चित है’ मचा बवाल, हो सकती है गिरफ्तारी | Pahalgam Attack: Anti-national post by Congress leader in favor of Pakistan | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस नेता का देश विरोधी पोस्ट, लिखा ‘युद्ध में भारत की हार निश्चित है’ मचा बवाल, हो सकती है गिरफ्तारी

Pahalgam Attack: कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया जिससे वे विवादों में घिर गए हैं। जिसके बाद अब गिरफ्तारी की मांग उठ रही है..

रायपुरApr 28, 2025 / 02:46 pm

चंदू निर्मलकर

Pahalgam Attack, UD Minj post, congress Leader
Pahalgam Attack: कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने पाकिस्तान के पक्ष में देश विरोधी पोस्ट किया है। जिसे लेकर वे विवादों में घिर गए हैं। मिंज ने अपने पोस्ट में कहा कि यदि भारत युद्ध करता है, तो भारत की हार सुनिश्चित है। उनके इस विवादित पोस्ट पर सियासी बवाल मच गया है। इस मामले में बीजेपी नेताओं ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

Pahalgam Attack: गिरफ्तारी की मांग पर मिंज ने कहा- मेरा अकाउंट हैक हो गया था..

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में कहा, “इनकी मानसिकता समझ से परे है। खाते भारत का हैं और गाते किसी और का। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद पूर्व विधायक यूडी मिंज ने शाम को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था जिसके चलते उनके अकाउंट से किसी ने पोस्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: कांग्रेस के पूर्व विधायक मिंज के पोस्ट पर विवाद, लिखा- भारत की हार सुनिश्चित…

यूडी मिंज का पोस्ट

यूडी मिंज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, जो आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है। पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने भारी निवेश किया है। पुराने सिल्क रोड को खोल दिया गया है। यही हाल बलूचिस्तान का भी है। ग्वादर पोर्ट को चीन ने डेवलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां पर तैनात है।
बलूच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुक़ाबला कर सके। यही दोनों जगह हैं जहां से पाकिस्तान समर्थित आतंकी ऑपरेट करते हैं। एटबबाबाद भी इन्हीं जगहों में है, जहां से लश्कर ए तैयबा का नेटवर्क काम करता है। अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करे तो चीन स्वत: इस युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जाएगा। नतीजा सोच लीजिए। इसलिए पुलवामा पार्ट 2 के बाद बालाकोट कौवा मार स्ट्राइक पार्ट 2 के लिए तैयार रहिए।
Pahalgam Attack, UD Minj

पूर्व विधायक के खिलाफ की जाए कार्रवाई : भाजपा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने पलटवार करते हुए कहा, यूडी मिंज के सोशल मीडिया में जो पोस्ट है वो गद्दारी तथा सेना का मनोबल तोड़ने वाला पोस्ट है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक मिंज के ख़लिाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। ऐसे में अपने सोशल मीडिया हैंडल से भारत -पाक युद्ध में देश की हार तय करते हुए कायरता पूर्ण पोस्ट शेयर किया है जो कि कांग्रेस पार्टी के मूल चरित्र को प्रदर्शित करता है और ये पहला मौका नहीं है।

छत्तीसगढ़ ने अपना बेटा खोया

इसके पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर देश को राष्ट्रीय पटल पर अपमानित करने का काम कांग्रेसी नेताओं ने किया था, जिसे राष्ट्र नहीं भुला है। पहलगाम टेरर अटैक में छत्तीसगढ़ ने दिनेश मिरानिया के रूप में अपना लाल खोया है जिसे लेकर प्रदेश की जनता, सेना की तरफ टकटकी लगाकर देख रही है। इस गमगीन स्थिति में युद्ध के पूर्व परिणाम अपने देश के ख़लिाफ देने वाला एक गद्दार ही हो सकता है।

Hindi News / Raipur / कांग्रेस नेता का देश विरोधी पोस्ट, लिखा ‘युद्ध में भारत की हार निश्चित है’ मचा बवाल, हो सकती है गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो