Patrika Mahila suraksha: मारपीट का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ धामनोद थाने में केस दर्ज किया गया। कार में सवार परिवार धामनोद से इंदौर की ओर जा रहा था।
पुलिस को पीड़ित अमित पिता गंगाप्रसाद गुप्ता (50) मूल निवासी रायपुर (वर्तमान में ठीकरी) ने बताया कि रविवार को अपने परिवार के साथ कार सीजी 04 एनआर 8676 से इंदौर जा रहे थे।
गाड़ी में अमित के साथ पत्नी तृप्ती और बेटी आनंदिता सवार थे। बेटी गाड़ी चला रही थी, पलाश
होटल के सामने पहुंचने पर रोड पर स्पीड ब्रेकर और अन्य वाहन आने से आनंदिता ने अपनी गाड़ी को स्लो किया। तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो एमपी 09 डीडब्ल्यू 3880 के चालक ने टक्कर मार दी।
बेटी…
परिवार ने कार को साइड में खड़ा किया और बोलेरो चालक को समझाने लगे कि गाड़ी थोड़ी धीरे चलाएं। इसी बात पर बोलेरो में सवार चार से पांच युवक नीचे उतरे और परिवार से गालीगलौज कर
मारपीट शुरू कर दी। पति को बचाने के लिए महिला और उसकी बेटी आए तो उन्हें भी पीटने लगे। इस दौरान कोई भी बचाने आगे नहीं आया, महिला व बेटी हाथ जोड़ रही थी, लेकिन कोई पसीजा नहीं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर तीन
आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों की तलाश में हमारी टीमें लगी हुई है।- मोनिका सिंह, एसडीओपी धामनोद मारपीट से घायल आनंदिता।
होटल में छिपकर बचाई जान, बीच-बचाव कर रहे लोगों से भी मारपीट
सड़क पर मारपीट से आहत परिवार को जान बचाने के लिए एक होटल में छिपना पड़ा। इस दौरान विवाद कर रहे युवकों ने अपने कुछ साथियों को फोन कर बुलाया। जो हाथों में बेसबॉल के बैट लेकर पहुंचे थे। इन लोगों ने गाड़ी में नुकसान के बदले परिवार से रुपए मांगे और झगड़ा किया। तभी होटल के
कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की। इस विवाद में अमित के अलावा उनकी बेटी को भी चोटें आई। जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया गया।
महिला बोली- मैं ठीकरी की बेटी मदद करो
पति के साथ हाथापाई करते समय पत्नी तृप्ती और बेटी ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की। महिला ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई। महिला ने कहा कि वह ठीकरी की बेटी है, जिसके साथ इस तरह का बुरा बर्ताव हुआ है। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी छोटिया पिता अनिल वर्मा, कुलदीप पिता अनिल निवासी नालछा, सावन वर्मा निवासी सुंद्रेल, हेमंत पिता अशोक निवासी धामनोद के खिलाफ केस दर्ज किया है।