scriptCG Police Action:13 ग्रामीणों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, 100 मालवाहकों पर हुई कार्रवाई | Police in action after the death of 13 villagers, action taken against 100 | Patrika News
रायपुर

CG Police Action:13 ग्रामीणों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, 100 मालवाहकों पर हुई कार्रवाई

CG Police Action: खमतराई में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में मालवाहक वाहनों के करीब 1 हजार ड्राइवर-हेल्पर शामिल हुए। एसएसपी डॉक्टर सिंह ने मालवाहकों को लेकर कानून प्रावधानों की जानकारी देते हुए सवारी नहीं जाने के निर्देश दिए।

रायपुरMay 15, 2025 / 10:33 am

Love Sonkar

CG Police Action:13 ग्रामीणों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, 100 मालवाहकों पर हुई कार्रवाई
CG Police Action: खरोरा सड़क हादसे में 13 ग्रामीणों के मौत के बाद पुलिस ने वाहन चालकों और संचालकों के लिए सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। साथ ही सवारी ढोने वाले मालवाहकों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बुधवार को जनजागरूकता अभियान के तहत खमतराई और खरोरा में आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: CG News: चक्काजाम करने वालों पर लगाई संगीन धाराएं, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया उगाही का आरोप

इसमें एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। ट्रक, मालवाहक चालक और संचालकों को सवारी नहीं बैठाने, नशा करके वाहन नहीं चलाने आदि की हिदायत दी। दूसरी ओर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में मालवाहक में सवारी बैठाने वाले 100 ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की
नशे में वाहन चलाया, ओवरलोड किया तो खैर नहीं

खमतराई में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में मालवाहक वाहनों के करीब 1 हजार ड्राइवर-हेल्पर शामिल हुए। एसएसपी डॉक्टर सिंह ने मालवाहकों को लेकर कानून प्रावधानों की जानकारी देते हुए सवारी नहीं जाने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन के समस्त दस्तावेज, लाइसेंस, बीमा, आरसी बुक, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, फिटनेस आदि के दस्तावेज वाहन में ही रखने, वैध लाइसेंस, नशे में वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, ओवरलोड, वाहन में बॉडी के बाहर निर्धारित मापदंड से अधिक सामान न निकालने, ड्राइविंग के समय सीटबेल्ट का उपयोग करने आदि नियमों का पालन करने कहा। एएसपी शहर लखन पटले और एएसपी ट्रैफिक डॉक्टर प्रशांत शुक्ला ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
तुरंत करें मदद, डेढ़ लाख घायलों की जान बचाएं: सड़क हादसों में हर साल करीब डेढ़ लाख घायलों की मौत हो जाती है, ये केवल इसलिए होता कि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। अगर उन्हें समय पर इलाज मिल जाता, तो उनकी जान बच सकती है। इस लिए गुड सेमेरिटन बनना चाहिए। गुड सेमेरिटन बनकर घायलों को अस्पताल पहुंचाना चाहिए।
मददगारों का सम्मान

छठी कार्यक्रम से लौटते हुए मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले दिनेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, सुमित सेन, अंकित वर्मा, डोमन नायक, डोमार धुरंधर व राकेश को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मालवाहक के ड्राइवर, हेल्पर, संचालकों के अलावा ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मालवाहकों में यात्रियों का परिवहन करने पर सख्ती

मालवाहकों में यात्रियों का परिवहन करने वाले के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खरोरा में हुए सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में अभियान चलाकर 50 से ज्यादा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, निजी और कमर्शियल मालवाहकों में लोगों को बिठाने पर चालानी कार्रवाई के साथ ही परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इसके लिए सभी जिलों के साथ ही चेकपोस्ट में अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभागीय उड़नदस्ता और पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही है।

Hindi News / Raipur / CG Police Action:13 ग्रामीणों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, 100 मालवाहकों पर हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो