scriptPolice Raid: छत्तीसगढ़ में एक साथ 25 लोग गिरफ्तार, 100 से अधिक जवानों ने यहां की छापेमार कार्रवाई, जानें पूरा मामला | Police Raid: 25 arrested in raid in RDA colony | Patrika News
रायपुर

Police Raid: छत्तीसगढ़ में एक साथ 25 लोग गिरफ्तार, 100 से अधिक जवानों ने यहां की छापेमार कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Raipur Police Raid: रायपुर के टिकरापारा के बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में कुछ दिनों से बाहर से संदिग्ध लोगों के आने-जाने और अपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा।

रायपुरMar 10, 2025 / 11:09 am

Khyati Parihar

Police Raid: छत्तीसगढ़ में एक साथ 25 लोग गिरफ्तार, 100 से अधिक जवानों ने यहां की छापेमार कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Police Raid: रायपुर के टिकरापारा के बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में कुछ दिनों से बाहर से संदिग्ध लोगों के आने-जाने और अपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान कई संदिग्ध पकड़े गए। इसी इनपुट के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुबह तड़के 4 बजे पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कॉलोनी में छापा मारा। वहां किराए से रहने वालों की जांच की। इस दौरान निगरानी, गुंडा-बदमाश, वारंटियों की भी तलाश की गई। इस दौरान 20 संदिग्ध, 3 आदतन अपराधी तथा 2 वारंटियों सहित कुल 25 लोगों को थाना टिकरापारा लाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

CG Breaking News: पूर्व CM बघेल के घर ED की दबिश, चार गाड़ियों में पहुंची अधिकारियों की टीम, जांच जारी

बहरी व्यक्तियों का एस.एस. रोल भेजेगी पुलिस

बाहरी व्यक्तियों का एसएस रोल जारी कर संबंधित राज्यों के संबंधित थानों में भेजा जा रहा है, ताकि इनके संबंध में जानकारियां एकत्रित की जा सकें। पुलिस के अनुसार पिछले दिनों से लगातार देखा जा रहा था कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों के व्यक्ति विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्य करते हुए चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।

Hindi News / Raipur / Police Raid: छत्तीसगढ़ में एक साथ 25 लोग गिरफ्तार, 100 से अधिक जवानों ने यहां की छापेमार कार्रवाई, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो