scriptPost Office Vacancy: डाक विभाग में 21 हजार 413 पदों पर बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ के युवा जल्द करें अप्लाई, देखें डिटेल्स | Post Office Vacancy: recruitment for 21 thousand 413 posts in the Postal Department | Patrika News
रायपुर

Post Office Vacancy: डाक विभाग में 21 हजार 413 पदों पर बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ के युवा जल्द करें अप्लाई, देखें डिटेल्स

Post Office Vacancy: भारतीय डाक विभाग ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा मौका दिया है।​ विभाग की ओर छत्तीसगढ़ समेत भारतीय स्तर पर 21 हजार 413 पदों पर भर्ती निकली है। चलिए देखते हैं डिटेल्स..

रायपुरMar 01, 2025 / 06:07 pm

चंदू निर्मलकर

Post Office Vacancy 2025
Post Office Vacancy: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की अखिल भारतीय स्तर पर कुल 21 हजार 413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह जनवरी 2025 के तहत ऑन लाइन भर्ती के सम्बन्ध में विभाग की वेब साईट के माध्यम से अधिसूचना जारी की गयी है। ऐसे में अगर आप भारतीय डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक है तो बिना देरी कर आवेदन करें।

Post Office Vacancy: इन जिलों में होगी भर्ती

भारतीय डाक विभाग में नौकरी कर छत्तीसगढ़ के युवा अपना करियर बना सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में डाक/आरएमएस संभाग रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव, आरपी के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 637 रिक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर परीक्षा में पास होते हैं तो इन जिलों में नियुक्ति किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Post Office : मेन पोस्ट ऑफिस में आधार बनवाने सैकड़ों लोग रोजाना हो रहे परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

कब है आवेदन की अंतिम तारीख

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन डाक विभाग के वेबसाइट के माध्यम से 3 मार्च तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी जैसे कि रिक्त पद, स्थान, समयबद्ध निरंतरता भत्ता, आयु, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, अंतिम तिथि एव अन्य नियम एवं शर्तें आदि डाक विभाग की वेब साईट indiapostgdsonline.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

जानते हैं योग्यता

भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास और मैथ्स और साइंस के साथ स्थानीय भाषा का नॉलेज होना जरूरी है। कंप्यूटर भी चलते आना चाहिए। सिलेक्शन मेरीट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।

क्या रहेगा वेतन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेतन 12000 रुपए से लेकर 29380 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। आवेदक indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के बाद ही आवेदन जमा करें। वरना आधी अधूरी जानकारी के चलते आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।

Hindi News / Raipur / Post Office Vacancy: डाक विभाग में 21 हजार 413 पदों पर बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ के युवा जल्द करें अप्लाई, देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो