Raipur News: जेल में कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान, आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक उत्थान की अनूठी पहल, देखें तस्वीरें
Raipur News: जेल में प्रयागराज से मंगवाए गए गंगाजल को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जल टैंक में डाला गया। इस दौरान सभी कैदियों ने “जय गंगा मैया‘‘ एवं ‘‘हर-हर गंगे” के जयघोष के साथ पवित्र स्नान किया।
छत्तीसगढ़ की 33 जेलों में बंद लगभग 18,500 कैदियों ने प्रयागराज से लाए गए त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से मंगलवार को स्नान किया।
2/7
राज्य की पांच केंद्रीय जेलों, 20 जिला जेलों और आठ उप जेलों समेत सभी 33 जेलों में स्थापित टैंक में आज सुबह पुण्य स्नान शुरू हुआ।
3/7
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गंगा नदी का पवित्र जल लेकर आए थे, जिसे आज के कार्यक्रम के लिए सभी जेलों में वितरित किया गया।
4/7
जेल में प्रयागराज से मंगवाए गए गंगाजल को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जल टैंक में डाला गया। इस दौरान सभी कैदियों ने “जय गंगा मैया‘‘ एवं ‘‘हर-हर गंगे” के जयघोष के साथ पवित्र स्नान किया।
5/7
रायपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदियों में से एक घासीराम यादव ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें मां गंगा नदी के जल से पवित्र स्नान करने का अवसर मिला।
6/7
स्नान के लिए कैदियों में काफी उत्साह था और वे ‘हर-हर गंगे’ के नारे लगा रहे थे। वे राज्य सरकार द्वारा उनके लिए की गई व्यवस्था से खुश हैं।
7/7
राज्य की सभी 33 जेलों में बंद करीब 18,500 कैदी आज सुबह से गंगा नदी के पवित्र जल से महाकुंभ का पवित्र स्नान किया।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur News: जेल में कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान, आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक उत्थान की अनूठी पहल, देखें तस्वीरें