scriptProject Security: कलेक्टर ने सीखा कैसे दिया जाता है CPR, जीवन रक्षक ज्ञान की ओर एक कदम | Patrika News
रायपुर

Project Security: कलेक्टर ने सीखा कैसे दिया जाता है CPR, जीवन रक्षक ज्ञान की ओर एक कदम

Project Security: रेडक्रॉस के सहयोग और छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तकनीकी सहयोग से रायपुर कलेक्ट्रेट स्थित बीपीओ सेंटर में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित

रायपुरJul 17, 2025 / 02:47 am

Anupam Rajvaidya

Project Security
1/4
Project Security: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट स्थित बीपीओ सेंटर (BPO Center) में प्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों हेतु आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक उपायों पर विशेष प्रशिक्षण सत्र (Special Training Sessions) आयोजित किया गया।
Training Sessions
2/4
रेडक्रॉस (Red Cross) के सहयोग और छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तकनीकी सहयोग से आयोजित प्रोजेक्ट सुरक्षा ट्रेनिंग में CPR की तकनीक एवं फर्स्ट-एड के ज़रूरी एवं प्रभावी बचाव के तरीके विस्तार से बताए गए, ताकि ज़रूरत के समय त्वरित और सटीक सहायता दी जा सके।
CPR
3/4
प्रोजेक्ट सुरक्षा (Project Security) के इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने भी सीपीआर की ट्रेनिंग ली।
Medical Kit
4/4
प्रोजेक्ट सुरक्षा प्रशिक्षण के अंत में अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट (Medical Kit) वितरित की गई। इस दौरान रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Project Security: कलेक्टर ने सीखा कैसे दिया जाता है CPR, जीवन रक्षक ज्ञान की ओर एक कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.