Property Tax: बड़े बकायादार प्रॉपर्टी टैक्स दबाकर बैठे
बड़े बकायादार नगर निगम का लाखों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स दबाकर बैठे हैं। इसे देखते हुए निगम के आला अफसरों के निर्देश पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। जोन-8 के आयुक्त एके. हालदार ने बताया कि वार्ड-1 हीरापुर में गोयल एनर्जी एंड स्टील प्रालि संचालक दीपक अग्रवाल व रितेश अग्रवाल को बकाया वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स 13 लाख 20 हजार 515 रुपए तथा हरवंश सिंह पिता महेन्दर सिंह, सुरजीत कौर पति हरवंश सिंह, रंजीत कौर पति-कृपाल सिंह, कृपाल सिंह पिता हरवंश सिंह का बकाया वर्ष 2017-18 से 2024-25 राशि-10 लाख 90 हजार 890 रुपए बकाया है। यह भी पढ़ें