Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 19 जुलाई को नवा रायपुर के सेक्टर-5 स्थित एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नवनिर्मित इकाई का शुभारंभ किया।
2/8
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार की नई उद्योग नीति (New Industrial Policy) 2024-30 से अब तक 6.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नई औद्योगिक नीति के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन का कार्य कर रही है और ऐसी इकाइयों को विशेष प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।
3/8
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में नवा रायपुर की केंद्रीय भूमिका है। यह क्षेत्र न केवल औद्योगिक निवेश के लिए उपयुक्त है, बल्कि सभी प्रमुख मार्गों से जुड़ाव के कारण लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से भी अत्यंत सुविधाजनक है।
4/8
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं और उत्पादन इकाई का भ्रमण किया।
5/8
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की टीम को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह इकाई नवा रायपुर के विकास को नई गति देगी।
6/8
विष्णुदेव साय और डॉ. रमन सिंह ने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स में दवा निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया।
7/8
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक संपत अग्रवाल, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, सीजीएमएससी (CGMSC) के अध्यक्ष दीपक म्हस्के उपस्थित थे।
8/8
इस अवसर पर सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स (Aspire Pharmaceuticals) से कोमलचंद चोपड़ा, अनिल देशलहरा और उज्ज्वल दीपक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।