scriptRaipur Murder Case: 3 सगे भाइयों ने युवक को मरते दम तक पीटा, फिर शव घर के सामने रख हो गए फरार | Raipur Murder case: 3 brothers beat a young man to death | Patrika News
रायपुर

Raipur Murder Case: 3 सगे भाइयों ने युवक को मरते दम तक पीटा, फिर शव घर के सामने रख हो गए फरार

Raipur Murder case: राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। रविवार को मामूली बात में तीन सगे भाइयों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई..

रायपुरJan 13, 2025 / 12:57 pm

चंदू निर्मलकर

raipur Murder case
Raipur Murder Case: राजधानी के गुढिय़ारी इलाके में मामूली बात पर एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को उसके घर के सामने रख दिया गया। सुबह मोहल्ले वालों की नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हत्या करने वाली तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

Raipur Murder Case: मामूली बात में कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक 28 दिसंबर की रात कुकरी तालाब गुढ़ियारी में राजू डहरिया के घर के पास सत्यनारायण उर्फ सत्तू बेरवंश (38) का गब्बू उर्फ योगेश डहरिया से विवाद हो गया था। इसके बाद गब्बू, उसके भाई बठवा उर्फ संजय डहरिया और चुकरी उर्फ घांसी राम तीनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। तीनों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा। इससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Raipur Murder Case: पति बना हत्यारा! गला घोंटकर फंदे पर लटकाया पत्नी का शव, आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद शव को उसके घर के सामने रख दिया। सुबह पड़ोसी की नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Raipur / Raipur Murder Case: 3 सगे भाइयों ने युवक को मरते दम तक पीटा, फिर शव घर के सामने रख हो गए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो