scriptRaipur public news: बस स्टॉप रह गए बस नाम के, छत गायब, टॉयलेट में लगे ताले | Patrika News
रायपुर

Raipur public news: बस स्टॉप रह गए बस नाम के, छत गायब, टॉयलेट में लगे ताले

रायपुर. राजधानी के कैनाल लिंक रोड पर राहगीरों की सुविधा के लिए बस स्टॉप के स्टैंड और टॉयलेट रूम को बनाया गया। गर्मी के मौसम में राहगीर धूप से बचने छांव की तलाश करते हैं, पर बस स्टॉप किसी को सहारा ही नहीं दे पा रहे हैं, अभी तो मानसून आने को है। ऐसे में धूप और बारिश में राहगीरों के लिए ये शेड सिर्फ कबाड़ के अलावा कुछ नहीं रह जाएगा। बस स्टॉप के साथ स्मार्ट टॉयलेट में भी राहगीर असुविधा का सामना कर रहे हैं। यह रोड पंडरी सीधे कौशल्या माता विहार को जोड़ता है। यह सड़क पड़री रोड को कौशल्या माता विहार को सीधे जोड़ता है। शंकर नगर रोड, गौरवपथ, श्याम नगर, कटोरा तालाब, राजेन्द्र नगर, न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह, लालपुर के लिए राहगीर इस सड़क का उपयोग करते हैं।

रायपुरMay 18, 2025 / 06:09 pm

Rabindra Rai

बस स्टॉप के शेड उखड़ गए हैं।
1/4
बस स्टॉप के शेड उखड़ गए हैं।
स्मार्ट टॉयलेट को लोहे की शीट से बंद कर दिया है। नया दरवाजा भी यहां पर लगा दिया गया है। दरवाजे पर ताला लटका
2/4
स्मार्ट टॉयलेट को लोहे की शीट से बंद कर दिया है। नया दरवाजा भी यहां पर लगा दिया गया है। दरवाजे पर ताला लटका
 बस स्टॉप के शेड उखड़ गए हैं।
3/4
बस स्टॉप के शेड उखड़ गए हैं।
 बस स्टॉप के शेड उखड़ गए हैं।
4/4
बस स्टॉप के शेड उखड़ गए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur public news: बस स्टॉप रह गए बस नाम के, छत गायब, टॉयलेट में लगे ताले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.