scriptCG Ration: तीन माह का चावल मिलेगा एक साथ, लंबी कतार से मिलेगी राहत | Rice for three months will be available at once, relief from long | Patrika News
रायपुर

CG Ration: तीन माह का चावल मिलेगा एक साथ, लंबी कतार से मिलेगी राहत

CG Ration: राशन दुकानों में तीन माह का चावल आवंटित करने और हितग्राहियों को बांटने का आदेश दिया है। इसके तहत जून माह में राशन दुकानों में जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन आवंटित कर दिया जाएगा।

रायपुरMay 18, 2025 / 09:19 am

Love Sonkar

CG Ration: तीन माह का चावल मिलेगा एक साथ, लंबी कतार से मिलेगी राहत
CG Ration: सरकारी राशन दुकानों से चावल लेने के लिए लंबी लाइन लगाने वालों को अब राहत मिलेगी। हितग्राहियों को तीन माह का चावल एक साथ दिया जाएगा, जिससे उन्हें हर महीने लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा चावल लेने की अफरातफरी में भी कमी आएगी।
यह भी पढ़ें: CG News: 2 माह का चना-चावल खा गए राशनचोर, सचिव-विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं…

खाद्य विभाग ने भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी राशन दुकानों में तीन माह का चावल आवंटित करने और हितग्राहियों को बांटने का आदेश दिया है। इसके तहत जून माह में राशन दुकानों में जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन आवंटित कर दिया जाएगा। फिर दुकानदार इस राशन को हितग्राहियों को वितरित करेंगे। हितग्राहियों को तीन माह का चावल एक साथ मिलने से दुकानों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। जिला खाद्य अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
यह दिक्कत भी है

रायपुर की अधिकांश राशन दुकानें छोटी जगह में ही संचालित हो रही हैं। ऐसे में तीन माह का राशन एक साथ रखना, उनके लिए मुश्किल होगा। हालांकि विभाग ने आवंटित राशन को हितग्राहियों को वितरित करने कहा है, जिससे दुकान में ज्यादा दिन तक स्टॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एपीएल, बीपीएल राशन कार्डधारियों को राशन दुकान से हर महीने निर्धारित मात्रा में चावल व अन्य सामग्री मिलती है। उन्हें हर माह चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।

नान के गोदाम से हर माह राशन सप्लाई करने वालों को भी हर तीन माह में एक बार ही करनी पड़ेगी
बड़ी मात्रा में हर माह कई राशन दुकानों से चावलों लेने की अफरा-तफरी होती है। चावल दलालों को बेच दिया जता है। इसमें भी कमी आएगी।

250 से ज्यादा राशन दुकान

रायपुर जिले में 250 से ज्यादा शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानें हैं। इन्हें हर महीने नान से चावल और अन्य सामान की आपूर्ति की जाती है, जिसे बीपीएल, एपीएल कार्डधारी व अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को बांटा जाता है।
तैयारी के साथ संचालकों को दी जा रही जानकारी

एक साथ वितरित करने का आदेश

तीन माह का चावल एक साथ वितरित करने का आदेश मिला है। इसकी तैयारी की जा रही है। राशन दुकान संचालकों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।
-भूपेंद्र मिश्रा, जिला खाद्य नियंत्रक, रायपुर

Hindi News / Raipur / CG Ration: तीन माह का चावल मिलेगा एक साथ, लंबी कतार से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो