scriptरायपुर में युवती का सिर-धड़ से अलग… डिवाइडर से टकराई स्कूटी, दो अन्य लड़कियां घायल, देखें हादसे का VIDEO | Road Accident: Girl decapitated in road accident in Raipur | Patrika News
रायपुर

रायपुर में युवती का सिर-धड़ से अलग… डिवाइडर से टकराई स्कूटी, दो अन्य लड़कियां घायल, देखें हादसे का VIDEO

Road Accident: रायपुर में खतरनाक सड़क हादसा हुआ है। एक्सीडेंट में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग हो गया है। स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई।

रायपुरApr 03, 2025 / 09:06 am

Khyati Parihar

रायपुर में युवती का सिर-धड़ से अलग... डिवाइडर से टकराई स्कूटी, दो अन्य लड़कियां घायल, देखें हादसे का VIDEO
Road Accident: तेज रफ्तार के चलते एक और मौत हो गई। टिकरापारा इलाके में अधिक रफ्तार में चल रही दोपहिया अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे इसमें सवार एक युवती का सिर धड़ से अलग हो गई। उसकी दो अन्य सहेलियां भी बुरी तरह से घायल हो गई। टिकरापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक चौरसिया कॉलोनी निवासी आलिया खान(18) अपनी सहेली बुशरा खान व एक अन्य सहेली के साथ दोपहिया से घूमने जा रहे थे। इस दौरान लाल मिर्ची ढाबा से पहले अचानक उनकी दोपहिया अनियंत्रित हो गई। फिर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान आलिया डिवाइडर में लगे लोहे से टकराई, जिससे उनका सिर ही धड़ से अलग हो गया। उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना में उनकी सहेलियां भी बुरी तरह से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आलिया का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें

Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत, 5 घंटे रहा चक्काजाम

कई युवाओं की हो चुकी है मौत

अधिक रफ्तार से वाहन चलाने से हर साल सैकड़ों युवाओं की जान जा रही है। रायपुर में भी कई लोगों की मौत केवल इसी के चलते हो चुकी है। अधिक रफ्तार से दोपहिया-चौपहिया चलाने से सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं।

लड़की का सिर-धड़ से हुआ अलग

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम आलिया खान है जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। बुधवार को वह अपनी दो सहेलियों के साथ बोरियाखुर्द से कमल विहार घूमने जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के कारण आलिया का सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Raipur / रायपुर में युवती का सिर-धड़ से अलग… डिवाइडर से टकराई स्कूटी, दो अन्य लड़कियां घायल, देखें हादसे का VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो