scriptRoad Accident: सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, 7 घंटे लगा रहा जाम, मुआवजे के बाद हटाई गई लाश | Road Accident: Husband and wife died in a road accident in raipur | Patrika News
रायपुर

Road Accident: सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, 7 घंटे लगा रहा जाम, मुआवजे के बाद हटाई गई लाश

Road Accident: सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने 7 घंटे तक सड़क पर चक्काजाम किया। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के बाद हटे। ग्राम मलौद पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने दंपति को टक्कर मारी।

रायपुरMar 07, 2025 / 11:45 am

Laxmi Vishwakarma

Road Accident: सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, 7 घंटे लगा रहा जाम, मुआवजे के बाद हटाई गई लाश
Road Accident: देवरी-सारागांव रोड पर स्थित सिलयारी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम मलौद पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह लगभग 8-8.30 बजे के बीच हुआ। मृतक संतोष कुमार साहू (46) और उनकी पत्नी राजेश्वरी साहू (40) शादी से लौट रहे थे। वे मेहरसखा गांव के रहने वाले थे। हादसे के समय वे अपनी बाइक से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे।

Road Accident: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी

हादसे के बाद ग्रामीणों ने 7 घंटे तक सड़क पर चक्काजाम किया। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के बाद हटे। ग्राम मलौद पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्वराज माजदा ने उन्हें टक्कर मारी। गाड़ी ड्राइवर नशे की हालत में था। आरोपी चालक कमलेश यादव (24) खरोरा से धान लेकर जा रहा था। दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया। गाड़ी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि संतोष के परिवार में तीन बेटियां, एक बेटा और एक वृद्ध मां हैं। संतोष ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन बाकी बच्चों और वृद्ध मां के सामने पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

हादसों का सिलसिला जारी

हादसे से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से निवेदन किया कि रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इन वाहनों की गति पर रोक नहीं लगेगी, तब तक हादसों का सिलसिला जारी रहेगा।
इसके अलावा, उन्होंने स्कूली समय में वाहन की गति को नियंत्रित करने, ओवरलोड वाहनों को रोकने और विमला साइडिंग से भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक शव को उठाने नहीं देंगे। प्रदर्शन के चलते सड़क पर दोनों ओर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी।

मुआवजा मिला, फिर शव का पोस्टमार्टम

Road Accident: ग्रामीणों के लंबे समय तक धरने के बाद पुलिस और तहसीलदार ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुआवजा राशि दी जाएगी। इसके बाद पुलिस ने मृतक परिवार को 90,900 रुपए की मुआवजा राशि मुहैया करवाई है। मुआवजा मिलने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धरसींवा भेज दिया गया। इधर, पुलिस ने ड्राइवर कमलेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Raipur / Road Accident: सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, 7 घंटे लगा रहा जाम, मुआवजे के बाद हटाई गई लाश

ट्रेंडिंग वीडियो