scriptCG News: बीएससी के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू, 28 जुलाई तक पंजीयन तारीख | Second phase counseling for B.Sc begins, registration date | Patrika News
रायपुर

CG News: बीएससी के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू, 28 जुलाई तक पंजीयन तारीख

CG News: महाविद्यालयों की सीटों का आवंटन किया जाएगा। जिसमें पंजीकृत पीएटी उत्तीर्ण की सूची के बाद पंजीकृत 12वीं उत्तीर्ण राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

रायपुरJul 20, 2025 / 10:48 am

Love Sonkar

CG News: बीएससी के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू, 28 जुलाई तक पंजीयन तारीख

बीएससी के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू (Photo Patrika)

CG News: महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए बीएससी ऑनर्स (उद्यानिकी/वानिकी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग की समय-सारणी जारी कर दी गई है। रिक्त सीटों पर पीएटी, 12वीं के आधार पर राज्य एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीयन 19 जुलाई से 28 जुलाई तक किया जा सकेगा।
वही विफल लेनदेन वाले अभ्यर्थियों के लिए 29 जुलाई को विशेष तिथि निर्धारित की गई है। ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन 30 जुलाई से 1 अगस्त तक महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, कैंप कार्यालय, कृषक सभागार, कृषि विवि में किया जाएगा।
प्रारंभिक मेरिट सूची 2 अगस्त को प्रकाशित होगी और प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालयों की सीटों का आवंटन किया जाएगा। जिसमें पंजीकृत पीएटी उत्तीर्ण की सूची के बाद पंजीकृत 12वीं उत्तीर्ण राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।
रिक्त सीटों पर अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका

रिक्त सीटों को पंजीकृत अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थियों को 3 से 5 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों की सीट को सुरक्षित करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित नहीं हुई है, वह भी स्पॉट एवं कन्वर्जन काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।
प्रतीक्षा सूची में शामिल होने की प्रक्रिया 6 अगस्त तक चलेगी। रिक्त सीटों की जानकारी एवं पंजीकृत अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची 7 अगस्त को अपलोड की जाएगी और पुन: 8 एवं 11 अगस्त के बीच स्पॉट, वर्ग एवं श्रेणी कन्वर्शन काउंसलिंग प्रक्रिया की जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG News: बीएससी के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू, 28 जुलाई तक पंजीयन तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो