scriptTrain Cancelled: माल ढुलाई के मामले में आगे निकला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान | South East Central Railway leads in terms of freight transportation | Patrika News
रायपुर

Train Cancelled: माल ढुलाई के मामले में आगे निकला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान

Train Cancelled:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में भले ही पीछे है,लेकिन माल ढुलाई के मामले में बहुत आगे हैं।295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान को पूरा किया है।

रायपुरJan 23, 2025 / 10:59 am

Love Sonkar

train cancelled

train cancelled

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में भले ही पीछे है, परंतु माल ढुलाई के मामले में बहुत आगे हैं। रेल अफसरों की मानें तो देश के औद्योगिक विकास में जोन की अहम भूमिका है। बता दें कि जिस दौरान रेलवे माल ढुलाई के आंकड़ों से आगे निकल रहा था, उसी दौरान यात्री ट्रेनों का कैंसिलेशन भी सबसे ज्यादा हुआ।
यह भी पढ़ें: Kidnapping case: शादी करने 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से तीनों भाग निकलीं तो 2 युवकों का कर लिया अपहरण, एमपी से 6 गिरफ्तार

क्योंकि नागपुर से बिलासपुर, बिलासपुर से कटनी और बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए ब्लॉक लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के 01 अप्रैल’ 2024 से 20 जनवरी 2025 तक केवल 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान को पूरा किया है। यह कर्मचारियों और अधिकारियों के समर्पण सेवा से संभव हो सका।

एसईसीआर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

वहीं पिछले वित्तीय वर्षों 2023-24 में 318 दिनों, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 345 दिनों तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 348 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी । भारतीय रेलवे में 65 प्रतिशत इंक्रीमेंटल लोडिंग की भागीदारी के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानों के लिए कच्चे माल आदि लदान और ढुलाई शामिल है।

Hindi News / Raipur / Train Cancelled: माल ढुलाई के मामले में आगे निकला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान

ट्रेंडिंग वीडियो