scriptरेलवे ठेकेदार के ठिकानों से पकड़ी 75 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी, देर रात तक चलती रही जांच… | Tax evasion of more than Rs 75 crore caught from railway contractor's | Patrika News
रायपुर

रेलवे ठेकेदार के ठिकानों से पकड़ी 75 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी, देर रात तक चलती रही जांच…

CG Fraud News: रायपुर में आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार के ठिकानों में 75 करोड़ रुपए के ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है। तलाशी के दौरान इसके दस्तावेज बरामद हुए हैं।

रायपुरJan 21, 2025 / 10:48 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार के ठिकानों में 75 करोड़ रुपए के ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है। तलाशी के दौरान इसके दस्तावेज बरामद हुए हैं। ठेकेदार अपने कारोबार से अर्जित आय से अधिक खर्च कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: 5 ठिकानों पर छापामारा गया

वहीं, बुक्स में फर्जी एंट्री कर फर्म को नुकसान में चलाना दिखाया जा रहा था। तलाशी के दौरान इसके दस्तावेज मिलने के बाद ठेकेदारों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आयकर विभाग की जांच लगातार चौथे दिन सोमवार को ठेकेदारों के रायपुर के अंवति विहार स्थित घर और मुख्या दफ्तर में चल रही है। जांच देर रात तक पूरी होने की संभावना अधिकारियों ने जताई है।
उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को रेलवे ठेकेदारों के रायपुर और रायगढ़ स्थित 5 ठिकानों पर छापामारा गया था। इस दौरान तलाशी में मिले 75 लाख रुपए की ब्लैकमनी को सीज कर लिया गया। साथ ही प्रॉपर्टी के दस्तावेजों और ट्रांजेक्शन के संबंध में बैंको से स्टेटमेंट और राजस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है।

Hindi News / Raipur / रेलवे ठेकेदार के ठिकानों से पकड़ी 75 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी, देर रात तक चलती रही जांच…

ट्रेंडिंग वीडियो