सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में उक्त सॉटवेयर के माध्यम से ऑनलाईन किया जावेगा। इसका संग्रहण करने वालों को 5500 रुपए प्रतिमानक बोरा की दर से दिया जाएगा। इस साल संग्राहकों को करीब 920 करोड़ राशि का भुगतान किया जाएगा।
CG News: किया जाएगा ऑनलाइन भुगतान
राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल साहू ने बताया कि इस बार सभी जिला यूनियनों द्वारा तेंदूपत्ता का भुगतान संग्राहकों के खातों में
ऑनलाइन किया जाएगा। 28 अप्रैल तक 5.64 लाख मानक बोरा संग्रहण हो चुका है। सुकमा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर में तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा रहा है। बस्तर संभाग के लिए बोरा, सुतली एवं अन्य सामग्रियों एवं परिवहन की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है।
फड़ से गोदाम तक एवं गोदामों में भण्डारित तेंदूपत्ता का बीमा लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा चुका है। इसका संग्रहण 31 जिला वनोपज सहकारी यूनियन के 902 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 954 लाटों की अधिसूचित मात्रा 16.72 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता किया जाना है।