scriptRaipur : विकसित भारत बनाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की भूमिका महत्वपूर्ण | Patrika News
रायपुर

Raipur : विकसित भारत बनाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की भूमिका महत्वपूर्ण

Raipur : राज्यपाल रमेन डेका रायपुर में आयोजित भौतिक विज्ञान की अंतरराष्ट्रीय अकादमी के 31वें सम्मेलन में हुए शामिल

रायपुरDec 21, 2024 / 02:42 am

Anupam Rajvaidya

भौतिक विज्ञान अंतरराष्ट्रीय अकादमी
1/4
राज्यपाल रमेन डेका
2/4
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
3/4
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
4/4
Raipur : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित भौतिक विज्ञान की अंतरराष्ट्रीय अकादमी के 31वें सम्मेलन में शामिल हुए। राज्यपाल डेका ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में एक है और 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में स्वागत भाषण यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद ने दिया। प्रो. कल्लोल घोष ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। भौतिक विज्ञान के अंतरराष्ट्रीय अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर एचएस धामी और केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर प्रसाद ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शब्दकोश का विमोचन किया गया। राज्यपाल डेेका ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के एनालॉटिकल इंस्ट्रूमेंट लेबोरेटरी और नवप्रवर्तन प्रौद्योगिकी और उद्यमिता फाउंडेशन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक, विद्वान, विशेषज्ञ, शोधकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur : विकसित भारत बनाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की भूमिका महत्वपूर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.