Raipur News: खारुन नदी का जलस्तर बढ़ा, रविवार को नदी तट पर पहुंचे पर्यटक, देखें तस्वीरें
Raipur News: रायपुर शहर से करीब 30 किमी दूर ठकुराईन टोला घाट पर पर्यटक रविवार को घूमने पहुंचे थे। परिवार के साथ कर खारुन नदी के बीच में स्थित शिव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
रायपुर में झमाझम बारिश के बाद नदी नाले का जलस्तर बढ़ गया है। रायपुर शहर से करीब 30 किमी दूर ठकुराईन टोला घाट पर पर्यटक रविवार को घूमने पहुंचे थे।
2/5
खारुन नदी के बीच में स्थित शिव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। फिलहाल नदी का जलस्तर बढने से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने में असमर्थ थे।
3/5
वही किनारे में लक्ष्मण झूला का काम भी पूरा हो चूका हैं। फिलहाल उद्धाट्न के इंतजार में हैं। जैसे ही उद्धाट्न होगा लोगों को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी।
4/5
नदी में जलभराव की स्तिथि में भी लोग मंदिर तक झूला के माध्यम से पहुंच पायेेगे। पास ही सुन्दर उद्धान का निर्माण भी किया गया हैं।
5/5
दुर्ग जिले की ओर सुन्दर घाट का निर्मित हैं, वही रायपुर जिले की ओर घाट नही बनाया गया हैं। इस ओर भी सौन्दर्यीकरण की जरुरत हैं।