Train Time-Table: 1 जनवरी से ट्रेनों की नई टाइमिंग, कुछ की बढ़ेंगी स्पीड, लिस्ट में 146 के नाम, देखें फटाफट
Train Time-Table: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 146 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया है। यह बदलाव नए साल यानी 1 जनवरी से लागू हो जाएगी…
Train Time-Table: नए साल में कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो जाएगा। इसे लेकर बिलासपुर रेलवे जोन ने नई समय-सारणी जारी कर दी है। बता दें कि हर साल कई सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए भारतीय रेलवे ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव करती है। वहीं इस बार 1 जनवरी से ट्रेनों के छूटने के समय में बदलाव हुआ है।
इस बदलाव से कई गाड़ियों की स्पीड बढ़ेगी। इससे यात्रियों के समय में बचत होगी। बता दें कि रेलवे ने करीब 146 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। वहीं इस बदलाव से कई सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।
Train Time-Table: इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 1 जनवरी से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली अप दिशा एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाडियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है। वहीं अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। इनमें 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों नियमित नंबर से चलाया जाएगा ।
Indian Railway: ये ट्रेनें सुपरफास्ट बनकर दौड़ेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सूचना के अनुसार ट्रेन नंबर 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 1 मार्च से सुपरफास्ट बनकर दौड़ेगी। इस गाड़ी के ट्रेन नंबरों में एवं समय सारणी में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके अलावा 1 मार्च से ट्रेन नंबर 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट भी सुपर फास्ट एक्सप्रेस बन कर चलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 131 स्टेशनों में गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
Hindi News / Raipur / Train Time-Table: 1 जनवरी से ट्रेनों की नई टाइमिंग, कुछ की बढ़ेंगी स्पीड, लिस्ट में 146 के नाम, देखें फटाफट