झीरम नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर रायपुर (Raipur) स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में 25 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेसजनों ने झीरमकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम कांड करने वालों का आज तक कोई पता नहीं चला। पुलवामा के षडयंत्रकारियों का पता नहीं चला। इसी तरह पहलगाम के हमलावर भी नहीं पकड़े गए। केंद्र की भाजपा सरकार सबके लिए जवाबदेह है। बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर की झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में तत्कालीन पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्र कर्मा सहित 33 नेता-कार्यकर्ता व अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें :
भूपेश कका ने दिल्ली में दीदी की थाली सजाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ महतारी को ठग लिया!