रायपुर समेत पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने राजधानी में रविवार को भी सडक़ों पर उतरकर अपना आक्रोश जताया। लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर नगर निगम के पास प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को गाइडलाइन की है और जरूरत पडऩे पर इमरजेंसी पॉवर इस्तेमाल करने का आदेश दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, केंद्र के निर्देश के अनुसार ही दुर्ग में मॉक ड्रिल हुई थी। आगे भी केंद्र सरकार से कुछ भी निर्देश मिलेंगे, उसका हम पालन करेंगे। प्रदेश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
रायपुर•May 11, 2025 / 06:21 pm•
Rabindra Rai
Hindi News / Videos / Raipur / NationFirst : आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा नहीं थम रहा