scriptWeather Alert: आखिरकार गर्मी से मिलेगी राहत! अगले 2 दिन अंधड़ के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले… | Weather Alert: It will rain with thunderstorms for the next 2 days | Patrika News
रायपुर

Weather Alert: आखिरकार गर्मी से मिलेगी राहत! अगले 2 दिन अंधड़ के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले…

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत मिलने वाली है। अगले दो दिनों में द्रोणिका और चक्रवात के असर से कई जिलों में आंधी बारिश की संभावना है…

रायपुरApr 02, 2025 / 09:49 am

Khyati Parihar

Weather Alert: आखिरकार गर्मी से मिलेगी राहत! अगले 2 दिन अंधड़ के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले...
Weather Alert: छत्तीसगढ़ की राजधानी को छोड़कर बुधवार को कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे। मौसम बदलने से भीषण गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन गेहूं व सब्जी की फसल को नुकसान होगा। पिछली बार अंधड़ व ओले से उत्तर छत्तीसगढ़ में सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल को तापमान हल्का गिरेगा। इसके बाद तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए एक द्रोणिका बनी हुई है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदल रहा है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ! इन 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, आंधी-तूफान चलने की भी संभावना

Weather Alert: दो दिनों तक बारिश की संभावना

दक्षिण छत्तीसगढ़ के मध्य द्रोणिका के असर के चलते जिले के मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है। मौसम विभाग की माने तो द्रोणिका के असर के चलते जिले के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पिछले हफ्ते बदले हुए मौसम में उत्तर छत्तीसगढ़ व दक्षिण के कुछ स्थान बारिश से तर हो गए थे। जमकर ओले भी बरसे थे, हालांकि इस बार ऐसी संभावना नहीं है।

देखें तापमान

मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो सामान्य कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा रहा। बादल छाने के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। हालांकि राजनांदगांव में पारा 39.5 डिग्री पर पहुंच गया। यह प्रदेश में सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है। 2 अप्रैल को रायपुर का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / Weather Alert: आखिरकार गर्मी से मिलेगी राहत! अगले 2 दिन अंधड़ के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले…

ट्रेंडिंग वीडियो