scriptबदला मौसम! रायपुर समेत कई जिलों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, आज ऐसा रहेगा मौसम… | Weather changed! Rain in many districts including Raipur | Patrika News
रायपुर

बदला मौसम! रायपुर समेत कई जिलों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, आज ऐसा रहेगा मौसम…

CG Weather Update: रायपुर प्रदेश में रविवार को राजधानी समेत कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। रायपुर में शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के बारिश हुई, देररात तक जारी रही।

रायपुरApr 28, 2025 / 08:08 am

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में रविवार को राजधानी समेत कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। रायपुर में शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के बारिश हुई, देररात तक जारी रही। इससे तापमान में कमी आने लोगों ने गर्मी से राहत महसूस किया। शनिवार रात में खासकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: भीषण गर्मी से राहत

पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इस कारण से ही मौसम में बदलाव आया है। शनिवार की रात बारिश होने से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी जगदलपुर में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री तक गिरावट दर्ज किया गया। वहीं रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया।
जगदलपुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ,ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है।

कहां कितनी बारिश

बीजापुर -7 सेमी, अंतागढ़-उसूर 3 सेमी, नारायणपुर, बेरला, पखांजूर, कांकेर, गंगालूर, नगरी में 2-2 सेमी, भोपालपट्टनम, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, भैरमगढ़ में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सोमवार 28 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, ओलावृष्टि होने और वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आएगी। सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि भी संभावित है।

कहां कितना रहा तापमान

रायपुर – 39.3
बिलासपुर – 38.4
पेंड्रारोड – 37.2
जगदलपुर – 28.7
अंबिकापुर – 36.2
दुर्ग – 42.4

बालोद: तेज आंधी के साथ बारिश

बीती रात करीब 1 बजे मौसम अचानक बदल गया। घंटेभर तेज आंधी के बाद जिले के कई हिस्सों में करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। तूफान से कई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन कई क्षेत्रों में आधे घंटे तक बिजली गुल रही।
इस बारिश से तापमान में गिरवाट काफी आई। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। इस तरह अधिकतम तापमान में करीब 5.5 डिग्री की गिरवट दर्ज की गई। तापमान में गिरावट आने से लोगों ने काफी राहत महसूस की।

कोरबा: राखड़ भरी आंधी से शहर में चलना हुआ दूभर

कोरबा मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच कोरबा में धूल भरी आंधी चली। लगभग दो घंटे तक रुक-रुक आंधी चलती रही। इससे पूरा शहर राखड़ की चपेट में आ गया। शहर की सड़कों पर कोयले की राख और धूल की परत जमा हो गई। धूल भरी आंधी से बचने के लिए लोग घर के अंदर ही दुबके रहे।

Hindi News / Raipur / बदला मौसम! रायपुर समेत कई जिलों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, आज ऐसा रहेगा मौसम…

ट्रेंडिंग वीडियो