scriptWeather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम | Patrika News
रायपुर

Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने खास तौर पर जगदलपुर सहित बस्तर अंचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

रायपुरJul 02, 2025 / 01:29 pm

Khyati Parihar

Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
1/6
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने खास तौर पर जगदलपुर सहित बस्तर अंचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
2/6
CG Weather Update: बता दें कि इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर के कलेक्टर एस. हरीश ने जिले के सभी स्कूलों को आज 2 जुलाई के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
3/6
CG Weather Update: मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य के कई क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मानसूनी सिस्टम की सक्रियता के चलते आने वाले दिन और भी अधिक भीगे-भीगे रहने वाले हैं।
Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
4/6
CG Weather Update: 1 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे तक झारखंड और आसपास के क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय रहा। यह सिस्टम समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला है। मानसून की द्रोणिका श्री गंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड तक एक और चक्रवातीय परिसंचरण प्रभावी है, जो 1.5 से 3.1 किमी ऊँचाई तक फैला है।
Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
5/6
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार सूरजपुर और बलरामपुर में गरज-चमक, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोरिया सहित कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।
Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
6/6
CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा संभावित है, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बीते 24 घंटों में सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें शंकरगढ़ में सर्वाधिक 16 सेमी बारिश हुई।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Weather Update: भारी बारिश का अलर्ट! जगदलपुर जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.