Weather Update: फरवरी का आखिरी सप्ताह शुरू
जहां बारिश नहीं होगी, वहां पर बादल छाए रहेंगे। फरवरी का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है और पहले सालों की तुलना में गर्मी तेज पड़ने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ व द्रोणिका के असर से प्रदेश के
मौसम में हल्का बदलाव आया है। दुर्ग सबसे गर्म रहा और वहां पारा 35.2 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, पेंड्रारोड सबसे ठंडा रहा और वहां पारा 16.2 डिग्री पर रहा।
आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल
Weather Update: मौसम में बदलाव आने के बावजूद शुक्रवार को रायपुर में तेज धूप रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है। यानी रात का पारा नहीं गिरेगा।
हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस बार जनवरी व फरवरी में राजधानी में बारिश नहीं हुई है। जबकि पिछले सालों में बारिश होने का ट्रेंड रहा है। इससे जहां धूल साफ होती है। वहीं, मौसम में ठंडकता भी आती है। हालांकि इससे लोग बीमार भी पड़ते हैं।