CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के कई हिस्सों में दो-चार बाल्टी पानी के लिए लोगों में होड़ मच रही है। इस समय पानी टंकियों से 30 टैंकर दौड़ाए जा रहे हैं। जैसे ही कॉलोनी और मोहल्ले में पहुंचते हैं तो आपस में बर्तन टकराते हुए लोग सब काम छोड़कर कर पानी भरने में जुट जाते हैं।
2/4
महापौर मीनल चौबे की सत हिदायत के बाद भी निगम के जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। बुधवार को शहर में ऐसी दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई, जहां टैंकर पूरी तरह से फुल हो चुका और अंधाधुंध टंकी से पानी बहाया जा रहा। हैरानी ये कि शहर की 43 पानी टंकियों और 400 करोड़ की अमृत मिशन योजना राजधानी के लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है।
3/4
जबकि तीन-चार सालों तक पाइप लाइन बिछाने का काम कराया, ताकि लोगों को नलों से भरपूर पीने का पानी मिल सके। जिम्मेदारों ने ऐसा दावे भी किए। इस काम में नगर निगम, अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी तीनों सरकारी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से करने पर करोड़ों का काम कराने की फाइलें तैयार की हैं। लेकिन, गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में चारों तरफ लोगों को समस्या का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
4/4
दलदल सिवनी क्षेत्र में पाइप लाइन होने के बाद भी लोगों के घरों में पानी नहीं आता है। बोर भी सूख रहे हैं। ऐसी ही स्थिति अशोकनगर गुढ़ियारी, कुंदरापारा शांतिनगर, प्रीतमनगर कोटा जैसे क्षेत्रों में टैंकर पहुंचते ही पानी भरने की होड़ है।