scriptIMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, 12 जिलों में शीतलहर का येलो Alert जारी, तो इन जिलों में होगी बारिश | Yellow alert for cold wave and rain in 12 districts of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, 12 जिलों में शीतलहर का येलो Alert जारी, तो इन जिलों में होगी बारिश

Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कई जिलों में शीत लहर की संभावना है।

रायपुरDec 15, 2024 / 11:27 am

Khyati Parihar

Weather Update
Weather Update: प्रदेश के दक्षिण हिस्से में 17-18 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। इसके पहले 15 से 17 दिसंबर तक प्रदेश के उत्तर व मध्य हिस्से में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने आपदा विभाग को इसकी सूचना भेजकर जरूरी व्यवस्था करने को भी कहा है। ताकि खुले में जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिए जरूरी व्यवस्था की जा सके। दूसरी ओर पिछले दिनों से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर की ओर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
बलरामपुर में इस समय प्रदेश के सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। यहां का पारा 2.9 डिग्री पहुंच चुका है। शीतलहर की वजह से लोग दिन में भी कांप रहे हैं। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के लिए पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, कोरबा, खैरागढ़, कवर्धा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर व बलरामपुर जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
वहीं 16 व 17 दिसंबर के लिए इन्हीं जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है। शीतलहर की स्थिति में मौसम काफी ठंडा हो जाता है। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे समय में खासकर बुुजुर्गों व बच्चों को विशेष ऐहतियात बरतने की संभावना है। बच्चों में हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है। वहीं ब्रेन स्ट्रोक व हार्ट अटैक के केस भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में अलसुबह बिना किसी सुरक्षा के बाहर जाने से समस्या बढ़ सकती है।
Weather Update

Rain Alert: खाड़ी में आज बन सकता है कम दबाव का क्षेत्र

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 15 दिसंबर के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले दो दिनों में ये और मजबूत होगा और तमिलनाड़ू तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके असर से बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर (Rain Alert) हल्की बारिश हो सकती है। वहीं वहां पर न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकती है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी। रायपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Weather Update: प्रदेश के बड़े शहरों का पारा

बलरामपुर – 3 डिग्री
अंबिकापुर – 4.5 डिग्री
सरगुजा – 5.9 डिग्री
जीपीएम – 6.8 डिग्री
कोरिया – 7.4 डिग्री
सूरजपुर – 7.5 डिग्री
दुर्ग – 10 डिग्री
जशपुर – 10.7 डिग्री
बिलासपुर – 11.2 डिग्री
रायपुर – 13.2 डिग्री

Hindi News / Raipur / IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, 12 जिलों में शीतलहर का येलो Alert जारी, तो इन जिलों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो