script25 घण्टे तक होती रही रुक-रुक कर बारिश, तस्वीरों में देखें अपने शहर का हाल | Patrika News
रायसेन

25 घण्टे तक होती रही रुक-रुक कर बारिश, तस्वीरों में देखें अपने शहर का हाल

उफान पर आए नदी नाले, सड़क भी हुईं जाम…

रायसेनAug 25, 2019 / 01:20 pm

दीपेश तिवारी

रायसेन शहर लगातार हो रही बारिश के चलते घरों में तक पानी भर गया।
1/5

रायसेन शहर लगातार हो रही बारिश के चलते घरों में तक पानी भर गया।

शहर की की सड़कों से पानी निकासी के अभाव में सड़कों में तक भरा पानी।
2/5

शहर की की सड़कों से पानी निकासी के अभाव में सड़कों में तक भरा पानी।

वहीं कई जगहों पर सड़कों का पानी तक घरों में घुस रहा है।
3/5

वहीं कई जगहों पर सड़कों का पानी तक घरों में घुस रहा है।

जगह जगह भरे पानी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुर्भर हो गया है।
4/5

जगह जगह भरे पानी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुर्भर हो गया है।

कहीं भी आने जाने तक के लिए लोगों को पानी से होकर गुजरा पड़ रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि इस पानी में दोपहिया वाहन तक आ जा नहीं पा रहे हैं।
5/5

कहीं भी आने जाने तक के लिए लोगों को पानी से होकर गुजरा पड़ रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि इस पानी में दोपहिया वाहन तक आ जा नहीं पा रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raisen / 25 घण्टे तक होती रही रुक-रुक कर बारिश, तस्वीरों में देखें अपने शहर का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.