scriptभोपाल में शूटिंग के बीच भोजपुर के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, अपने अंदाज में की वास्तुकला की तारीफ | Kapil Sharma reach ancient Bhojpur Shiva temple praised architecture in his style | Patrika News
रायसेन

भोपाल में शूटिंग के बीच भोजपुर के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, अपने अंदाज में की वास्तुकला की तारीफ

Kapil Sharma : प्राचीन शिव मंदिर में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी। अपने सोशल मीडिया पर की मंदिर वास्तुकला की तारीफ।

रायसेनMar 10, 2025 / 09:45 am

Faiz

kapil sharma
Kapil Sharma : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा रविवार को दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भोलेनाथ को जल अर्पित कर पूचा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। इस दौरान फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और कपिल शर्मा ने सभी के साथ फोटो खिचवाई।
कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा की कुछ झलकियां शेयर की। साथ ही, उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘भोपाल के भोजपुर शिव मंदिर से आशीर्वाद भेज रहा हूं। 11वीं शताब्दी में राजा भोज द्वारा निर्मित, यह वास्तुकला की एक उत्कृष्ट कृति है। अगर आप भोपाल में हैं तो जरूर जाएं…हर हर महादेव।’

कपिल ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि, कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग रायसेन और href="https://www.patrika.com/bhopal-news/" target="_blank" rel="noopener">भोपाल की अलग-अलग लोकेशन्स पर चल रही है। पिछले दिनों कपिल शर्मा पंजाबी लुक में भोपाल के अटल पथ पर विंजेट कार में घूमते नजर आए थे तो उससे पहले मोती मस्जिद के सामने सिर पर टोपी लगाए स्कूटर पर जाते नजर आए थे।

Hindi News / Raisen / भोपाल में शूटिंग के बीच भोजपुर के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, अपने अंदाज में की वास्तुकला की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो