scriptएमपी में पटवारियों ने कार्रवाई के बाद दी चेतावनी…’अब नहीं करेंगे काम’ | After the action, Patwaris in MP gave a warning...'Will not work anymore' | Patrika News
राजगढ़

एमपी में पटवारियों ने कार्रवाई के बाद दी चेतावनी…’अब नहीं करेंगे काम’

mp news: पटवारियों ने बताया कि जिस काम के लिए जिम्मेदार नहीं, हमसें वह काम भी कराया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाती है।

राजगढ़Feb 12, 2025 / 11:34 am

Astha Awasthi

Patwaris in MP

Patwaris in MP

mp news: मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने पटवारियों पर हुई कार्रवाई के विरोध में मोर्चा खोल दिया। जिसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शाम को एसडीएम के साथ होने वाली बैठक का भी बहिष्कार कर दिया। नाराज पटवारी शासकीय सोशल मीडिया ग्रुप से भी बाहर हो गए।
ज्ञापन में पटवारियों ने बताया कि जिस काम के लिए जिम्मेदार नहीं, हमसें वह काम भी कराया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाती है। फार्मर आईडी,, ई-केवायसी, किसान से संबंधित कार्य आदि सीएससी सेंटर, सर्वेयर, एमपी ऑनलाइन आदि के माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन इसके लिए पटवारियों को जिम्मेदारी दी गई।

बोर्ड परीक्षाओं में लगा दी ड्यूटी

राजस्व अभियान के दौरान अधिकांश पटवारियों ने 80-90 फीसदी कार्य पूरा किया। लेकिन शासन के पोर्टल की विसंगती के कारण ई-केवायसी का कार्य आधा रह गया। इसके लिए पटवारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गिरदावरी कार्य के लिए पिछली खरीफ फसल के सर्वे का भुगतान सर्वेयर का नहीं हुआ है। जिससे सर्वेयरों ने काम बंद कर दिया है।
ऐसे में अब रबी सीजन में दिक्कत आ रही है। बोर्ड परीक्षाओं में पटवारियों की ड्यूटी कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर लगाई गई है। ऐसे में हमारे नियमित कार्य प्रभावित हो रहे है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


दिया जा रहा अतिरिक्त काम

वर्तमान में एक पटवारी नामांगतरण, बंटवारा, सीमांकन, स्वामित्व योजना, ई-केवायसी, फार्मर आईडी, अतिक्रमण रिपोर्ट, वसूली, भौतिक सत्यापन, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, नक्शा तरमीम, न्यायलय में प्रचलित प्रकरण, गिरदावरी, पीएम किसान समान निधि, आवास योजना का भौतिक सत्यापन, डायवर्सन आदि कार्य कर रहा है। ऐसे में काम का बोझ इतना बढ़ गया है, फिर भी अतिरिक्त काम दिया जा रहा है।
इसके बाद भी पटवारियों पर वरिष्ठ अधिकारी काम में लापरवाही बरतने का कहकर कार्रवाई करते है। पटवारी संघ ने ज्ञापन में हाल में जिले के पटवारियों पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग की है। साथ ही गुरुवार से काम बंद कर दो दिवसीय अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में पटवारियों ने कार्रवाई के बाद दी चेतावनी…’अब नहीं करेंगे काम’

ट्रेंडिंग वीडियो