3 बच्चों को लेकर देवर संग भाभी भाभी
मामला राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने के एक गांव का है। जहां रहने वाले सतीश (बदला हुआ नाम) की करीब 6 साल पहले खिलचीपुर के एक गांव की महिला से शादी हुई थी। दोनों के चार बच्चे भी हैं लेकिन 5 महीने पहले पत्नी और देवर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और महिला अपने तीन बच्चों को लेकर देवर के साथ भाग गई। महिला बड़े बेटे को पति के पास ही छोड़ गई थी। पत्नी के देवर के साथ भागने के बाद पति ने गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस वापस लाई तो चौथे बच्चे को भी ले गई साथ
पति सतीश (बदला हुआ नाम) की शिकायत पर पुलिस महिला को उसके बच्चों सहित ढूंढकर वापस लाई तो महिला ने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया और देवर को ही पति मानने की बात कह डाली। पति व परिवार के लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी और जिस बड़े बेटे को पिता के पास छोड़कर गई थी उसी भी अपने साथ लेकर देवर के पास चली गई। बताया जा रहा है कि पहले से ही 4 बच्चों की मां अब 5वें बच्चे को जन्म देने वाली है और 6 महीने की गर्भवती है।