scriptएमपी में कस्बों की कीमतें बढ़ी ! जमीन की गाइडलाइन दरों में बड़ा बदलाव | Prices of MP towns increased! Major change in land guideline rates | Patrika News
राजगढ़

एमपी में कस्बों की कीमतें बढ़ी ! जमीन की गाइडलाइन दरों में बड़ा बदलाव

Mp news: इस बार के संशोधन में देखा गया है कि कुछ छोटे कस्बों में व्यावसायिक भूमि की दरें शहरों से अधिक हैं।

राजगढ़Mar 25, 2025 / 03:55 pm

Astha Awasthi

MP towns

MP towns

Mp news: एमपी के राजगढ़ जिले में 2024-25 के लिए जारी गाइडलाइन दरों में कई जगह बदलाव किए गए हैं। जहां कुछ क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, वहीं कई स्थानों पर दरें अब भी अपेक्षाकृत कम बनी हुई हैं। इससे राजस्व बढ़ाने की सरकार की मंशा तो स्पष्ट है, लेकिन कुछ विसंगतियां अब भी बनी हुई हैं। क्योंकि कुछ ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें करेड़ी जैसा कस्बा शामिल है। जबकि करेड़ी की तुलना में बोडा और खुजनेर या फिर पचोर जैसे नगरीय क्षेत्र की जमीन की दर कम है।
पहले जब लोगों से सुझाव मांगे, उस समय इस पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह विसंगति अभी भी चली आ रही है। हाल ही में 21 मार्च को एक बार फिर क्षेत्र के लोगों से सुझाव मांगे गए। जिन्हें वरिष्ठ कार्यालय भी भेज दिया गया है, लेकिन इस बार भी कहीं ऐसा ना हो कि नगरीय क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की दरें देखने को मिले।

गाइडलाइन में विसंगतियां क्यों

इस बार के संशोधन में देखा गया है कि कुछ छोटे कस्बों में व्यावसायिक भूमि की दरें शहरों से अधिक हैं। उदाहरण के लिए, पचोर के कई व्यावसायिक क्षेत्रों के रेट करेड़ी जैसे छोटे गांवों से कम हैं। वहीं, खुजनेर बायपास रोड की कीमत भी कम है, जो बाजार दरों से काफी कम मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

क्या सुधार किए जा सकते हैं

राजस्व नुकसान से बचाव – जिन इलाकों में व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, वहां दरें यथार्थवादी रखी जाएं।
छोटे कस्बों और शहरों के बीच संतुलन करेड़ी और पचोर जैसी विसंगतियों को दूर किया जाए ताकि निवेश को बढ़ावा मिल सके।

पुनर्विचार से हो सकते हैं बदलाव

इस तरह की भी संगतियों को दूर करने के लिए प्रशासन पुनर्विचार कर सकता है और शासन को इस संबंध में लिखा जा सकता है, करेड़ी से जुड़े हुए कुछ किसानों ने इसमें संशोधन की मांग की है,उनका कहना है कि मंगवाए गए सुझाव के बारे में उन्हें जानकारी ही नहीं थी जबकि अभी करेड़ी शहरी क्षेत्र से काफी दूर है, उसके बावजूद यहां की दरें शहरी क्षेत्र से भी ज्यादा हैं।

संशोधन संभव नहीं

हमें सभी से सुझाव चाहिए थे, उसकी रिपोर्ट भी वरिष्ठ कार्यालय भेजी जा चुकी है। अब इसमें संशोधन संभव नहीं है। – क्षिप्रा सेन, जिला पंजीयक राजगढ़

Hindi News / Rajgarh / एमपी में कस्बों की कीमतें बढ़ी ! जमीन की गाइडलाइन दरों में बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो