राजस्थान सीमा से पकड़ाया दरिंदा
एसपी आदित्य मिश्रा ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने साइबर टीम की मदद से 400 घंटे अलग-अलग सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तब कहीं संदिग्ध आरोपी नजर आया था जिसके बाद उसकी तलाश की गई और राजगढ़ से लेकर शुजालपुर, शाजापुर, नीमच, उज्जैन, जयपुर, रतलाम, भोपाल, विदिशा सहित प्रयागराज तक सर्चिंग की गई। जिसे अब राजस्थान की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरिंदे को हो चुकी थी पहले फांसी की सजा
पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश खाती शाजापुर जिले का रहने वाला है जिस पर जिस पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। वो साल 2003 में 5 साल की बच्ची और साल 2014 में आठ साल की बच्ची के साथ आष्टा में बलात्कार की घटना को अंजाम दे चुका है। आष्टा में बच्ची से रेप के मामले में उसे लोवर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन साल 2019 में हाईकोर्ट मे रिवीजन के दौरान वो बरी हो गया था। जिसके बाद उसने अब नरसिंहगढ़ में 2 फरवरी को 11 साल की मूक बधिर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।