scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: कोचिंग संस्थान में जागरुकता कार्यक्रम, भ्रामक मैसेज व लिंक से दूर रहेंगे तो साइबर क्राइम से बचेंगे | Awareness programs in coaching institutes, if you stay away from misleading messages and links | Patrika News
राजनंदगांव

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: कोचिंग संस्थान में जागरुकता कार्यक्रम, भ्रामक मैसेज व लिंक से दूर रहेंगे तो साइबर क्राइम से बचेंगे

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने हर वर्ग को चिंता में डाल दिया है। कम पढ़े-लिखे ही नहीं बल्कि हाई एजुकेटेड भी साइबर ठगों की जाल में फंस रहे हैं।

राजनंदगांवDec 10, 2024 / 02:30 pm

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने हर वर्ग को चिंता में डाल दिया है। कम पढ़े-लिखे ही नहीं बल्कि हाई एजुकेटेड भी साइबर ठगों की जाल में फंस रहे हैं। ऐसे मामले पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। पुलिस इसे बड़ी चुनौती मानकर लोगों को सजग करने पर जुटी हुई है। वहीं पत्रिका की ओर से भी लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: कुम्हारी में चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे दंपती ने सुनाई आपबीती, ठग बोले आपके खाते से 68 मिलियन का है लेन-देन

साइबर अपराधों के विरुद्ध पत्रिका रक्षा कवच अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में पत्रिका की टीम ने बसंतपुर स्थित साहू सदन में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर पहुंची। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।
कोचिंग संस्थान को साहू समाज के अधिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से संचालित किया जा रहा है। यहां सभी समाज के युवाओं को नि:शुल्क में कोचिंग दे रहे हैं। पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने स्टूडेंट को सजग किया कि वे मोबाइल पर आने वाले लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें। सोशल साइट पर आने वाले वीडियो सहित अन्य लिंक से बचकर रहने की सीख दी।
सोशल साइट पर कैसे ऐसे भ्रामक मैसेज और लिंक शेयर हो रहे हैं, जिसे एक क्लिक करने पर आर्थिक और मानसिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए ऐसे लिंक से बचें और अगर साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं तो तत्काल पुलिस से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दें। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक यशवंत साहू, माधव साहू, समाज के पदाधिकारी तुलदास साहू, कोचिंग संस्थान से जुड़े भीष्म चंद्राकर, आशीष सोनी, तुकाराम, पंकज बांधव ने भी स्टूडेंट को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया।

घर बैठे ही ठग रहे

संयोजक यशवंत साहू ने स्टूडेंट को बताया कि साइबर ठग लोगों को घर बैठे ही ठग रहे हैं। शेयर मार्केटिंग में दो गुना कमाई, घर बैठे ऑनलाइन वर्किंग के नाम पर भी लोगों को झांसे में लेकर ठग रहे हैं। अश्लील वीडियो के माध्यम से भी ठग ब्लैक मेलिंग कर लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लाखों रुपए वसूल कर चुके हैं। ऐसे केस रोज सामने आ रहे हैं।

दूसरों को सजग करें

अध्यक्ष साहू ने कहा कि साइबर क्राइम से खुद बचने के साथ ही दूसरों को भी समझाइश देने की जरूरत है। अध्यक्ष साहू ने पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक जागरुकता का अभियान है। पत्रिका टीम की ओर से ब्यूरो चीफ मोहन कुलदीप ने स्टूडेंट को सजग रहने की सीख दी।

Hindi News / Rajnandgaon / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: कोचिंग संस्थान में जागरुकता कार्यक्रम, भ्रामक मैसेज व लिंक से दूर रहेंगे तो साइबर क्राइम से बचेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो