scriptCG Crime News: लघुशंका करने गए युवक का वीडियो बना रहा था कथित पत्रकार, फिर… पुलिस ने किया गिरफ्तार | CG Crime News: Journalist arrested for making video of youth who went to urinate | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime News: लघुशंका करने गए युवक का वीडियो बना रहा था कथित पत्रकार, फिर… पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लघु शंका करने गए एक युवक का वीडियो बनाने के मामले में तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राजनंदगांवJan 18, 2025 / 04:15 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: राजनांदगांव जिले के चिखली चौकी क्षेत्र में लघु शंका करने गए एक युवक का वीडियो बनाने के मामले में तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीडियो बनाने से मना करने पर कथित पत्रकार ने जातिगत गाली गलौज की।
युवक ने मामले की शिकायत चिखली चौकी पुलिस से की थी। पुलिस आरोपी कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह खाली जगह में यूरिन कर रहा था। इस दौरान आरोपी कथित पत्रकार शशि देवांगन द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था।
प्रार्थी युवक ने वीडियो बनाने से मना किया तो आरोपी ने जातिगत गाली देकर मारपीट की । घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। शिकायत बाद पुलिस आरोपी की तलाश की और रेलवे स्टेशन से आरोपी शशि कुमार देवांगन उर्फ सनसनी पिता गिरधारी प्रसाद राजीव नगर बसंतपुर को गिरतार कर जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें

जरा संभलना…बड़े धोखे हैं! फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

  1. छात्राओं के बाथरूम में छिपाया मोबाइल कैमरा, आरोपी वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार
पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो वार्ड के बाथरूम में मोबाइल कैमरा लगाकर नर्सिंग की छात्राओं का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में आरोपि वार्ड ब्वॉय ताम्रध्वज मंडावी (30) को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़े पूरी खबरें…
2. Reels पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी! 4-5 लोगों ने पिटाई कर चाकू से किया हमला फिर…

इंस्टाग्राम में रील देखने के बाद उसमें कमेेंट करना धमतरी के आमदी के एक युवक को महंगा पड़ गया। पांच युवकों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवक ने इंस्टाग्राम में रील देखने के दौरान सिर्फ aise ka लिखकर कमेंट किया था, जिसे युवती के भाई ने पढ़ा और फिर विवाद शुरु हुआ। यहां पढ़े पूरी खबरें…

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: लघुशंका करने गए युवक का वीडियो बना रहा था कथित पत्रकार, फिर… पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो