CG News: बम्लेश्वरी हॉस्पिटल मतदान केन्द्र
निर्वाचन अधिकारी जेआर बरिहा ने बताया कि संरक्षक श्रेणी के मतदाताओं के लिए बम्लेश्वरी हॉस्पिटल मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह आजीवन श्रेणी के लिए नीचे मंदिर सीढ़ी के पास शेड में तथा साधारण श्रेणी के लिए लाइब्रेरी मतदान केन्द्र रहेगा। कुल छह मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक श्रेणी में दो-दो केन्द्र रहेंगे जिसमें पुरुष व महिला दोनों के अलग-अलग बूथ बनाकर मतदान करने की सुविधा दी गई है।
कुल 2943 वोटर करेंगे मतदान
रविवार को मतदान व सोमवार को मतगणना सुबह 7 बजे शुरू होगी। जिसमें 50 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। संरक्षक श्रेणी में 522 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं आजीवन श्रेणी में 884 मतदाता व साधारण श्रेणी में 1537 वोटर्स हैं। कुल 2943 मतदाता वोट डालेंगे।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
निर्वाचन अधिकारी बरिहा ने बताया कि सभी बूथों की निगरानी स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से होगी। इसके अलावा बूथ के भीतर मतदाता मोबाइल व कैमरा नहीं ले जा सकेंगे। अंदर जाने से पहले काउंटर में मोबाइल को जमा कर टोकन लेना होगा। वोट डालने के बाद मतदाता टोकन दिखाकर मोबाइल वापस ले सकेंगे। वोटिंग से पहले पॉकेट की जांच होगी। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की सुविधा रहेगी।
कल होगी मतगणना
ट्रस्ट चुनाव में इस बार तीनों श्रेणी से 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें संरक्षक श्रेणी से 14 उम्मीदवार है। जिसमें मनोज अग्रवाल, महेंद्र भाई पटेल, नितिन हरिप्रसाद अग्रवाल, अशोक चावड़ा, योगेश अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, अनिल गट्टानी, नारायण अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, गोविंद चोपड़ा, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, हरीश भंडारी, विनोद तिवारी शामिल हैं। वहीं आजीवन श्रेणी से पीतांबर स्वामी, महेंद्र परिहार, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश बिंदल, चंद्रप्रकाश मिश्रा, महेंद्र अग्रवाल, रघुवर अग्रवाल, देवेंद्र मिश्रा, सोनकुमार सिन्हा, संजय यादव, क्रांति टम्मी नामदेव चुनाव लड़ रहे हैं।
तीन रंग के रहेंगे बैलेट पेपर
तीनों श्रेणी के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर रहेंगे। जिसमें संरक्षक श्रेणी के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से सात को चुनना है। इस श्रेणी के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर रहेगा। इसी तरह से आजीवन श्रेणी के लिए पीला रंग रहेगा। जिसमें 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस श्रेणी से पांच ट्रस्टी चुनकर आएंगे। साधारण श्रेणी के लिए फीका नीला रंग का बैलेट पेपर निर्धारित किया गया है। जिसमें नौ प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। इस श्रेणी से तीन लोग चुनकर आएंगे। बैलेट पेपर में उम्मीदवार के नाम के बगल में सिंगल मुहर लगानी होगी। अतिरिक्त मुहर दिखने पर वोट रिजेक्ट माना जाएगा। पेपर पर मुहर लगाते समय इस बात का ध्यान देना होगा।
ट्रस्ट का परिचय पत्र अनिवार्य
मंदिर ट्रस्ट के चुनाव में वोटर्स को वोटिंग से पहले ट्रस्ट द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है। 2022 में जारी परिचय पत्र मान्य होंगे। वहीं परिचय पत्र गुम हो जाने की स्थिति में नीचे मंदिर कार्यालय में नया परिचय पत्र बनाया जा रहा है। इसके लिए मतदाता को दो पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। वोटिंग के लिए प्रत्येक मतदाता को परिचय पत्र अनिवार्य किया गया है।