CG Politics: महापौर प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने ईवीएम पर उठाए सवाल
हालांकि समर्थकों को भीतर नहीं जाने नहीं दिया गया। हारे हुए वार्ड के प्रत्याशियों ने भितरघात करने वालों के खिलाफ मौखिक के साथ ही लिखित में भी शिकायत की है। समीक्षा बैठक के दौरान महापौर प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए। कहा कि
ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी। इसलिए हर वार्ड से हार मिली। निखिल ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता ने गंभीरता के साथ काम किया। आने वाले समय में सशक्त विपक्ष के रूप में भूमिका निभाएंगे। पार्षद प्रत्याशियों ने इस दौरान खुलकर कहा कि चुनाव के दौरान संगठन का साथ ही नहीं मिला।
वन-टू-वन चर्चा भी की गई
बंद कमरे में हुई बैठक में शिकवा-शिकायत होने के साथ ही लिखित में शिकायती आवेदन भी लिए गए। संगठन के पदाधिकारियों ने जिनकी शिकायत आई थी, उन्हें वन-टू-वन बुलाकर चर्चा भी की। संगठन की ओर से शिकायत करने वालों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि शिकायत के साथ साक्ष्य भी देना होगा।
ताकि प्रदेश स्तर पर सूचना दे सकें और संगठन स्तर पर कार्रवाई हो। बैठक में चुनाव प्रभारी बृजेश शर्मा, गिरीश देवांगन, महापौर प्रत्याशी निखिल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश डाकलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रबंधन कमजोर था, जनता ने नकारा
CG Politics: चुनावी संग्राम में अकेले पड़ गए थे। इसलिए हार का सामना करना पड़ गया है। बताया कि चुनावी प्रबंधन में कांग्रेस कमजोर थी। इसलिए भाजपा ने मौके का फायदा उठाकर बाजी मार ली। पार्षद प्रत्याशियों ने यह भी कहा कि नगर में पांच साल तक विकास के कार्य नहीं हुए। इस वजह से भी जनता को जवाब नहीं दे पाए और निराशा हाथ लगी।