Congress Politics: कांग्रेस से सिर्फ 8 पार्षद ही जीत कर निगम पहुंचे
गुटबाजी की वजह से
कांग्रेस संगठन व आलाकमान नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी का चयन नहीं कर पा रही है। निगम के चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। महापौर पद के लिए भाजपा के मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को लगभग 44 हजार वोटों से हराया। वहीं 51 वार्ड वाले शहर में भाजपा के 40 पार्षदों ने जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस से सिर्फ 8 पार्षद ही जीत कर निगम पहुंचे हैं।
निगम में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस की ओर से गौरी नगर से जीत कर पहुंचे वरिष्ठ पार्षद हफीज खान, तुलसीपुर से जीते संतोष पिल्ले व बजरंगपुर नवागांव से जीत लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराने वाले युवा पार्षद राजा तिवारी दावेदारी कर रहे हैं।
तीनों ही पार्षद नेता प्रतिपक्ष बनने को आतुर हैं और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। कांग्रेस में गुटबाजी हावी है और वरिष्ठ नेता अपने गुट के पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पक्ष में हैं। ऐसे में कांग्रेस इस पद के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है।
पीसीसी चीफ ने पार्षदों पर ही छोड़ा फैसला
Congress Politics: पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को
राजनांदगांव प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान बैज ने रेस्ट हाऊस में शहर सहित जिले के कांग्रेसियों से मुलाकात की। दीपक के सामने नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई। तीनों दावेदार बैज के सामने ही भीड़ गए। बैज द्वारा सभी पार्षदों की एकराय से नेता प्रतिपक्ष चयन करने की बात कहने की जानकारी सामने आई है।