scriptCG News: मौसम में बदलाव से बढ़ी दिक्कतें, सब्जियों के फसलों में लगातार बढ़ रहा कीट-प्रकोप | Problems increased due to change in weather, pest infestation is increasing | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: मौसम में बदलाव से बढ़ी दिक्कतें, सब्जियों के फसलों में लगातार बढ़ रहा कीट-प्रकोप

CG News: राजनांदगांव जिले में पिछले कुछ समय से जिले में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। कभी धूप कभी बदली छाने से चना व सब्जियों के फसलों में कीट का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।

राजनंदगांवDec 23, 2024 / 02:57 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पिछले कुछ समय से जिले में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। कभी धूप कभी बदली छाने से चना व सब्जियों के फसलों में कीट का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा दलहनी फसलों में भी बीमारी फैल रही है। आसमान में बदली छाने से बीमारियों पर दवाइयों के छिड़काव का भी असर नहीं हो रहा है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल किसानों द्वारा 1 लाख 64 हजार 276 हेक्टेयर में रबी की फसले व करीब 6 लाख हेक्टेयर में सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। मौसम में लगातार बदाव होने से सबसे अधिक नुकसान चना की फसलों, सब्जियों व दलहन तिलहन के फसलों को हुई है।
यह भी पढ़ें
 

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

CG News: टमाटर व हरी सब्जियां खराब हो रहीं

उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में करीब 6 हजार हेक्टेयर में सब्जी व फलों की खेती हो रही है। आसमान में लगातार बदली छाने से टमाटर, पत्ते वाली सब्जियां पालक, धनिया, चौलाई भाजी, लालभाजी मिर्च, बैगन में कीट प्रकोप बढ़ रहा है। इसके अलावा तिवरा और अरहर की फसल में भी बीमारी लग रहा है।
मौसम धान व गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 50 हजार हेक्टेयर में चना बोया गया है। वहीं मटर 200 हेक्टेयर, मसूर 3630 हेक्टेयर, मूंग 30 हेक्टेयर, उड़द 350 हेक्टेयर, तिवड़ा 31390 हेक्टेयर, सरसो 350 हेक्टेयर में और तिल की बोनी 10 हेक्टेयर हुई है। इसके अलाव 30440 हेक्टेयर में गेहूं की बोनी हुई है।

सुरक्षा की जानकारी दी जा रही

उप संचालक कृषि एनएल पाण्डेय ने कहा की राजनांदगांव मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से चना व सब्जियों के फसलों में कीट प्रकोप बढ़ रहा है। बचाव के लिए किसानों को जानकारी दी जा रही है। एक दो दिनों में मौसम साफ होने का अनुमान है। किसानों को फसल बचाने के लिए उपाय व सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: मौसम में बदलाव से बढ़ी दिक्कतें, सब्जियों के फसलों में लगातार बढ़ रहा कीट-प्रकोप

ट्रेंडिंग वीडियो