Road Accident: दो की मौत, दो गंभीर
Road Accident: छुईखदान पुलिस के अनुसार ग्राम घिरघोली निवासी भुवन वर्मा पिता राजकुमार उम्र 18 वर्ष और राजेश पिता शिव प्रसाद वर्मा
बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान छुईखदान के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खराब हालत में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 08 एए 6960 में के पीछे जा घुसा।
घटना में भुवन व राजेश दोनों को काफी चोटे आई थी और दोनों को 112 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान लाया गया था। इलाज के दौरान भुवन वर्मा की मौत हो गई। वहीं राजेश वर्मा का इलाज जारी है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
वहीं दूसरी घटना में राजवाडा चौक अंबागढ़ चौकी निवासी केशव कुमार कसेर अपने निजी काम से अपने साथी अब्दूल के साथ किसी काम से चिल्हाटी गए थे। दोनों चिल्हाटी से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान गणेश टिकरी अंबागढ़ चौकी हनुमान मंदिर के पास ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 3397 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवारों को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में दोनों युवक केशव कुमार व अब्दुल को गंभीर चोटें आई थी और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में केशव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और अब्दुल घायल है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।