scriptशिक्षिका ने खोया आपा: 7वीं के छात्र को मारा ऐसा चांटा, फट गया कान का पर्दा… चौंकाने वाली है नाराजगी की वजह | The teacher's slap caused the student's eardrum to burst | Patrika News
राजनंदगांव

शिक्षिका ने खोया आपा: 7वीं के छात्र को मारा ऐसा चांटा, फट गया कान का पर्दा… चौंकाने वाली है नाराजगी की वजह

CG News: डोंगरगढ़ शहर के खालसा पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका ने स्टूडेंट के गाल पर ऐसा तमाचा जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया।

राजनंदगांवJul 06, 2025 / 12:56 pm

Khyati Parihar

Students (Symbolic AI Image)

Students (Symbolic AI Image)

Crime News: डोंगरगढ़ शहर के खालसा पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका ने स्टूडेंट के गाल पर ऐसा तमाचा जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया। बच्चे का उपचार राजनांदगांव के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं जानकारी होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने अब तक दोषी शिक्षिका के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।
निजी स्कूलों की मनमानी की खबरें कोई नई बात नहीं है। इस बार शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय का नया कारनामा सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है, जिसमें एक शिक्षिका प्रियंका सिंह ने कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट सार्थक सहारे को मामूली बात पर जोरदार चार तमाचा जड़ दी। सार्थक जब घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को बताया कि उसे कम सुनाई दे रहा है। इस पूरे मामले को मैनेजमेंट के सामने रखा गया है। परिजनों से भी चर्चा की जाएगी। घटना सही पाई जाएगी कड़ा एक्शन लेंगे।

छात्र नहीं बता रहा था

उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि गाल पर जोरदार तमाचा मारने से यह हुआ है। सार्थक पहले तो बात छिपाई लेकिन आखिर में उसने बताया कि टीचर ने मारा है। राजनांदगांव के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां स्टूडेंट को एडमिट कर उपचार किया जा रहा है। पिता ने बताया कि अभी विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर के हिसाब से कान का ऑपरेशन किया जाएगा। छात्र ने बताया कि बैग से कॉपी निकालने में देरी होने पर टीचर भड़क गई और आवेश में आकर लगातार गाल में जोरदार तमाचे जड़े। छात्र के कान में दर्द उठने लगा।
शिक्षिका ने खोया आपा: 7वीं के छात्र को मारा ऐसा चांटा, फट गया कान का पर्दा… चौंकाने वाली है नाराजगी की वजह

लिखित शिकायत करने कहा

छात्र के परिजन ने बताया कि वह रेलवे का कर्मचारी है। 13 वर्षीय छात्र सार्थक ने इस घटना की जानकारी हम लोगों को नहीं दी थी। बस कान में दर्द को लेकर बच्चा शिकायत कर रहा था। सर्वप्रथम हम लोगों ने गुरुवार को बम्लेश्वरी अस्पताल में उसका इलाज करवाया। वहां डॉक्टर इलाज के दौरान यह सब बातें सामने आई। छात्र के पिता सुधाकर सहारे ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के सामने पूरे घटनाक्रम को सामने लाया गया है। प्रबंधन ने कहा है कि शिक्षिका के विरुद्ध लिखित शिकायत करेंगे तो एक्शन लेंगे।
इस पूरे मामले को मैनेजमेंट के सामने रखा गया है। परिजनों से भी चर्चा की जाएगी। घटना सही पाई जाएगी कड़ा एक्शन लेंगे। – शिवप्रीत कौरप्राचार्य खालसा स्कूल डोंगरगढ़

Hindi News / Rajnandgaon / शिक्षिका ने खोया आपा: 7वीं के छात्र को मारा ऐसा चांटा, फट गया कान का पर्दा… चौंकाने वाली है नाराजगी की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो