scriptपोते के जन्म पर दादा ने मुफ्त में छनाई भांग, लोगों की उमड़ी भीड़, चर्चा का विषय बना | congress leader distributed Bhang in nathdwara city | Patrika News
राजसमंद

पोते के जन्म पर दादा ने मुफ्त में छनाई भांग, लोगों की उमड़ी भीड़, चर्चा का विषय बना

नाथद्वारा नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष ने पोते के जन्म की खुशी में सोमवार को लोगों को मुफ्त में भांग छनाई और प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद खिलाया। परिवार में जन्मोत्सव की खुशी के इजहार को लेकर पूर्व जनप्रतिनिधि के इस नए और अनूठे प्रयोग की नगर में चर्चा रही।

राजसमंदJan 27, 2025 / 08:17 pm

Kamlesh Sharma

Bhang
राजसमंद। नाथद्वारा नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष ने पोते के जन्म की खुशी में सोमवार को लोगों को मुफ्त में भांग छनाई और प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद खिलाया। परिवार में जन्मोत्सव की खुशी के इजहार को लेकर पूर्व जनप्रतिनिधि के इस नए और अनूठे प्रयोग की नगर में चर्चा रही।

संबंधित खबरें

पूर्व पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर पौत्र होने की खुशी मिली। इस पर उन्होंने नगर व आस-पास के विजया (भांग) प्रेमियों को एक दिन के लिए मुफ्त में आनंद से सराबोर करना तय किया। ये मामला तब रोचक बन गया, जब उन्होंने नगर में एक टैंपो पर माइक लगवाकर पूरे नगर व आस-पास के क्षेत्र में बाकायदा एनाउंसमेंट करवाया।
टैंपो में माइक से किए गए एनाउंसमेंट में ये बताया गया नगर में श्यामलाल गुर्जर के पोते के जन्म के उपलक्ष्य में सोमवार को बस स्टैंड व गोविंद चौक में स्थित दुकानों पर बिना कोई शुल्क लिए भांग पिलाई जाएगी। इस पर सोमवार सुबह से ही बताए दोनों स्थलों पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया।
लोग भांग व श्रीनाथजी का प्रसाद पाने के लिए बड़ी तादात में उमड़े। लोग पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष को पोते के जन्म की बधाइयां दे रहे थे। पोते के जन्म के उपलक्ष्य में एक दिन का ये कार्यक्रम करने वाले श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि वे पोते के जन्म पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों से मिली बधाइयों से गदगद हो गए हैं।
दिनभर में करीब 4 से 5 हजार लोग भांग पीने पहुंचे और श्रीनाथजी का प्रसाद भी पाया। नाथद्वारा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों की नहीं, बल्कि जिला मुख्यालय पर स्थित कांकरोली शहर से भी लोग इस अवसर का लाभ लेने पहुंचे। सोशल मीडिया पर ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना रहा और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते रहे।

Hindi News / Rajsamand / पोते के जन्म पर दादा ने मुफ्त में छनाई भांग, लोगों की उमड़ी भीड़, चर्चा का विषय बना

ट्रेंडिंग वीडियो